scorecardresearch
 

मना करने के बावजूद युवक कर रहा था डूबे पुल को पार, कार सहित पानी में बहा, मौत

बर्धमान जिले में एक युवक पानी में डूबे हुए पुल को कार लेकर पार कर रहा था. इस दौरान कार पानी में बह गई. जिससे युवक की मौत हो गई. फिलहाल एनडीआरएफ की मदद से शव का रेस्क्यू कर लिया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में एक डूबे हुए पुल को पार करते समय एक कार के पानी में बह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस बात की जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को एक न्यूज एजेंसी से दी. पुलिस ने बताया कि वाहन आसनसोल में डूबे हुए कल्याणपुर हाउसिंग क्षेत्र के पुल को पार कर रहा था, तभी वह पानी में बह गया.

Advertisement

मना करने के बावजूद कर रहा था पुल पार

सर्च के बाद राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने शनिवार को शव बरामद कर लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि ड्राइवर को डूबे हुए पुल को पार न करने की चेतावनी दी गई थी. मूसलाधार बारिश के कारण पश्चिम बर्धमान और पूर्व बर्धमान जिलों और कोलकाता में जलभराव हो गया है.

यह भी पढ़ें: PM मोदी ने जापानी प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात, सेमीकंडक्टर और EV समेत इन मुद्दों पर हुई बात

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के अंडाल में काजी नज़रुल इस्लाम (केएनआई) हवाई अड्डे पर और उसके आस-पास जलभराव के कारण शुक्रवार को वहां से आने-जाने वाली उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे के शनिवार को बाद में चालू होने की उम्मीद है. रनवे और हवाई अड्डे के अन्य सेवा क्षेत्रों में पानी का स्तर कम हो रहा है और मरम्मत का काम जारी है.

Advertisement

बाढ़ के चलते डूब गए हैं कई अस्थायी पुल

बीरभूम जिले में उफनती नदियों के कारण कई अस्थायी पुल डूब गए हैं. यहां स्थित कंकलिताला मंदिर का गर्भगृह गुरुवार से ही जलमग्न है. लगातार हो रही बारिश के कारण कोपई नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिसके कारण कंकलिता मंदिर को बंद करना पड़ा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement