Basant Panchami Wishes 2025: बसंत पंचमी पर अपनों को त्योहार की शुभकामनाएं जरूर भेजें. इस दिन लोग पीले कपड़े पहनकर मां सरस्वती की पूजा करते हैं और थाली में भोग के लिए पीली मिठाई रखी जाती है. कन्याओं को पीले और मीठे चावल खिलाए जाते हैं. इस शुभ अवसर पर अपनों को बसंत पंचमी की बधाई जरूर दें.
>वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन,
हर बार हो मुबारक आपको
सरस्वती पूजा का यह त्योहार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामना.
>तू स्वर की दाता है,
तू ही वर्णों की ज्ञाता
तुझमें ही नवाते शीष,
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामना.
>मां सरस्वती का बसंत है त्योहार
आपके जीवन में आए सदा बहार
सरस्वती द्वार आपके विराजे हरपल
हर काम आपका हो जाए सफल
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं.
>जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग
आपको बसंत पंचमी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं.
>उमंग दिल में और आंखों में है प्यार
खुशियां लेकर आया बसंत का त्योहार
बसंत पंचमी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं.
>पीले-पीले सरसों के फूल
पीले उड़े पतंग
रंग बरसे पीला और छाए सरसों की उमंग
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग
हैप्पी बसंत पंचमी.
>मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
बसंत पंचमी 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं.