Basant Panchmi Wishes: इस साल बसंत पंचमी का त्योहार 26 जनवरी 2023 को मनाया जा रहा है. इस दिन सफेद या पीले कपड़े पहनकर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है. माना जाता है कि बसंत पंचमी पर पीले रंग के पकवान का भोग लगाने से मां प्रसन्न होती हैं. इसीलिए इस दिन पीले चावल, राजभोग मिठाई, पूरन पोली, बेसन का लड्डू समेत कई स्वादिष्ट चीजें बनती हैं. सभी लोग अपनों के साथ मिलकर मां की पूजा करते हैं. इस बसंत पंचमी पर सभी को शुभकामनाएं जरूर दें.
> मां सरस्वती का वरदान हो आपको, हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको,
दुआ हमारी है ऐ दोस्त, जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको.
बसंत पंचमी की बधाई.
> वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में,
मिले मां का आशीर्वाद, आपको हर दिन मुबारक हो
सरस्वती पूजा का ये दिन और बसंत पंचमी की शुभकामनाएं.
> पीले-पीले सरसों के फूल, पीली उड़े पतंग
रंग बरसे पीला और छाये सरसों सी उमंग,
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
> तू स्वर की दाता है
तू ही वर्णों की ज्ञाता,
तुझमें ही नवाते शीष
हे शारदा मैया, दे अपना आशीष.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
> सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्योहार, जीवन में खुशी लाएगा अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार, शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
> साहस शील हृदय में भर दें
जीवन त्याग से भर दें,
संयम सत्य स्नेह का वर दें
मां सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दें.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
> जीवन का यह बसंत
आपको खुशियां दें अनंत,
प्रेम और उत्साह से
भर दे जीवन में रंग.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं.
> फूलों की वर्षा, शरद की फुहार, सूरज की किरणें,
खुशियों की बहार, चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको, बसंत पंचमी का त्योहार.
हैप्पी बसंत पंचमी 2023.