scorecardresearch
 

Thar-Audi जैसी 4 महंगी कारें और ₹2 करोड़ की कोठी ... हेरोइन केस में लेडी कांस्टेबल बर्खास्त, IG ने प्रॉपर्टी पर भी बैठाई जांच

अमनदीप कौर लंबे समय से फिरोजपुर से हेरोइन लाकर तस्करी कर रही थी. उसकी थार गाड़ी पर पंजाब पुलिस का स्टिकर लगा था, ताकि नाकों पर कोई उसे रोके या तलाशी न ले सके. 

Advertisement
X
सीनियर महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर बर्खास्त.
सीनियर महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर बर्खास्त.

पंजाब के बठिंडा में सीनियर महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को अब तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. गाड़ी से हेरोइन बरामद होने के बाद पुलिस ने कांस्टेबल को गिरफ्तार भी कर लिया था. अब उसकी अवैध संपत्ति की भी जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

DSP सिटी-1 हरबंस सिंह ने बताया कि वर्धमान पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआई मंजीत सिंह और एएनटीएफ की टीम ने बादल रोड पर नाकाबंदी की थी. इस दौरान धी लाडली चौक की ओर से आ रही एक काले रंग की थार गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया. गाड़ी रुकते ही एक युवती बाहर निकली और भागने की कोशिश की, लेकिन लेडी कांस्टेबल और टीम ने उसे धर दबोचा. तलाशी के दौरान गाड़ी के गेयर बॉक्स में पॉलीथिन में रखी 17.71 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई. 

पूछताछ में युवती की पहचान अमनदीप कौर निवासी चक्क फतेह सिंह वाला के रूप में हुई, जो पंजाब पुलिस में सीनियर कांस्टेबल थी. वह मानसा में तैनात थी और बठिंडा पुलिस लाइन से अटैच थी. उसके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.

Advertisement

आईजी हेडक्वार्टर डॉ. सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के सख्त निर्देशों के तहत नशा तस्करी में शामिल किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मानसा के एसएसपी भगीरथ मीणा ने आर्टिकल 311 के तहत अमनदीप कौर को बर्खास्त कर दिया. 

उन्होंने कहा कि बठिंडा की एसएसपी अमनीत कोंडल को इस मामले की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कांस्टेबल की संपत्ति की जांच शुरू की गई है, जिसमें एक Thar, एक ऑडी, 2 इनोवा, एक बुलेट मोटरसाइकिल, फिरोजपुर रोड पर करीब 2 करोड़ रुपए की कोठी और एक कॉलोनी में लाखों का प्लॉट शामिल है. यदि यह संपत्ति नशे की कमाई से बनी पाई गई, तो नियमों के तहत कार्रवाई होगी. Video देखें:- 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अमनदीप कौर लंबे समय से फिरोजपुर से हेरोइन लाकर तस्करी कर रही थी. उसकी थार गाड़ी पर पंजाब पुलिस का स्टिकर लगा था, ताकि नाकों पर कोई उसे रोके या तलाशी न ले सके. 

गुरुवार को उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से एक दिन का पुलिस रिमांड मिला. पूछताछ में उसके नशा तस्करी के नेटवर्क और पूर्व में कई पुलिस अधिकारियों से संबंधों का खुलासा होने की संभावना है.

Advertisement

यह घटना पंजाब सरकार की नशे के खिलाफ चल रही मुहिम 'युद्ध नशेयां विरुद्ध' के बीच सामने आई है. आईजी गिल ने कहा कि इस मामले में आगे और बड़ी कार्रवाई की जा सकती है. बठिंडा पुलिस अब इस नेटवर्क के पीछे के तार खंगालने में जुट गई है. (रिपोर्ट: कुणाल बंसल)

Live TV

Advertisement
Advertisement