scorecardresearch
 

'पिछले सालों में कम आय बताई...', इनकम टैक्स के सामने BBC ने मानी गलती

बीबीसी पर आयकर विभाग ने कुछ महीने पहले शिकंजा कसा था. तब बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर आईटी की टीम ने तीन दिन तक सर्वे किया था. तब आयकर विभाग ने कहा था कि बीबीसी द्वारा दिखाई गई आय भारत में संचालन के पैमाने के अनुरूप नहीं है. अब बीबीसी ने माना है कि उसने पिछले कुछ सालों में अपनी कम आय दिखाई.

Advertisement
X
आईटी ने इस साल फरवरी में बीबीसी के दफ्तरों का सर्वे किया था.
आईटी ने इस साल फरवरी में बीबीसी के दफ्तरों का सर्वे किया था.

मीडिया संस्थान BBC (बीबीसी) ने आयकर विभाग के सामने माना है कि उसने पिछले कुछ सालों में अपनी कम आय दिखाई. इतना ही नहीं बीबीसी ने माना है कि उसने भारत में लायबिलिटी की तुलना में कम टैक्स भरा. 

Advertisement

बीबीसी पर आयकर विभाग ने कुछ महीने पहले शिकंजा कसा था. तब बीबीसी के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर आईटी की टीम ने तीन दिन तक सर्वे किया था. ये सर्वे ऐसे वक्त पर हुआ था, जब बीबीसी ने गुजरात दंगों पर एक डॉक्यूमेंट्री रिलीज की थी. ऐसे में इसे लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना भी साधा था. 

वहीं, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का कहना है कि बीबीसी इंडिया की कर देनदारी का निर्धारण तभी होगा, जब उसके द्वारा टैक्स का भुगतान किया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि बीबीसी इंडिया द्वारा इसे स्वीकार करना या कर चुकाने की इच्छा जताने का मतलब उनकी लायबिलिटी है. 

जब बीबीसी के दफ्तरों का सर्वे किया था, तब आयकर विभाग ने कहा था कि बीबीसी द्वारा दिखाई गई आय भारत में संचालन के पैमाने के अनुरूप नहीं है. इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने BBC के खिलाफ जांच शुरू की थी. ईडी फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (1999) (FEMA) के उल्लंघन के आरोपों में ये जांच कर रही है. 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement