कोच्चि के कक्कनाड इन्फोपार्क के पास एक रेस्टोरेंट के बाहर रखे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ने उस समय दहशत फैला दी, जब उससे 'बीप' की आवाज आने लगी. इस घटना के बाद आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. जब दस्ते ने जांच-पड़ताल की तो पता चला कि वहां कोई विस्फोटक नहीं था.
एजेंसी के अनुसार, पुलिस का कहना है कि यह डिवाइस एक बैग के अंदर रखा हुआ था. ये हो सकता है कि इसे जानबूझकर या गलती से वहां छोड़ा गया हो. पुलिस यह भी संभावना जता रही है कि यह असली विस्फोटक लगाने से पहले एक ट्रायल रन हो सकता है.
पुलिस का कहना है कि यह घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे की है. रेस्टोरेंट के एक ग्राहक ने अपनी बाइक के ऊपर रखे बैग में एक हेलमेट देखा. इस पर उसने रेस्टोरेंट के मालिक से पूछा कि यह बैग और हेलमेट किसका है. इसी दौरान बैग से बीप की आवाज आने लगी. यह सुनते ही वहां मौजूद लोग घबरा गए और तुरंत पुलिस को जानकारी दी.
यह भी पढ़ें: भोपाल में 11 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बम स्क्वॉड की जांच में सच्चाई आई सामने
इन्फोपार्क पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि डिवाइस से आवाज आने के बाद लोगों के बीच डर का माहौल पैदा हो गया. इसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. दस्ते ने जांच के बाद देखा कि वहां कोई विस्फोटक नहीं था. पुलिस ने कहा कि डिवाइस को वहां क्यों रखा गया, इसका पता लगाने के लिए सबसे पहले यह जानना होगा कि इसे वहां किसने रखा. उसके बाद ही इसके कोई निष्कर्ष निकाला जा सकता है.
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों की मदद से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बैग वहां किसने रखा और उसका मकसद क्या था. घटना के बाद स्थानीय लोगों और रेस्टोरेंट के ग्राहकों के बीच डर माहौल है. हालांकि बम निरोधक दस्ते की जांच से स्पष्ट हो गया कि डिवाइस से कोई खतरा नहीं था. इसके बावजूद पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध वस्तुओं की जानकारी तुरंत देने की अपील की है.