scorecardresearch
 

ट्रंप से पहले बाइडेन ने पिछले साल निकाले थे ढाई लाख अवैध प्रवासी, 1368 भारतीय भी थे शामिल

अमेरिका में ट्रंप सरकार ने अवैध प्रवासियों पर सख्ती बढ़ा दी है, जिसके तहत हजारों लोगों को डिपोर्ट किया जा रहा है. ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद यह साफ हो गया है कि वे ज्यादा से ज्यादा अवैध प्रवासियों को अमेरिका से निकालना चाहते हैं. लेकिन क्या वे सबसे ज्यादा डिपोर्ट करने वाले राष्ट्रपति हैं?

Advertisement
X
अमेरिका में रहने वाले लाखों प्रवासियों में डर का माहौल है. (Getty images)
अमेरिका में रहने वाले लाखों प्रवासियों में डर का माहौल है. (Getty images)

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद अवैध प्रवासियों (Illegal Migrants) के खिलाफ सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. 20 जनवरी 2025 को पद संभालते ही उन्होंने कई कार्यकारी आदेश (Executive Orders) जारी किए, जिनमें राष्ट्रीय आपातकाल (National Emergency) की घोषणा, शरणार्थी प्रवेश कार्यक्रम (Refugee Admission Programme) में बदलाव, राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा और अमेरिकी नागरिकता की समीक्षा जैसे फैसले शामिल हैं. इन आदेशों के चलते अमेरिका में रहने वाले लाखों प्रवासियों में डर का माहौल है. इसके साथ ही सैकड़ों विदेशी नागरिकों को अवैध प्रवासी घोषित कर निर्वासित (Deport) कर दिया गया है.  

Advertisement

भारत के 104 प्रवासियों को हथकड़ियों में बांधकर भेजा वापस  

ट्रंप सरकार की सख्ती का असर भारत पर भी पड़ा है. अमेरिका ने एक दिन पहले ही 104 भारतीयों को सी-17 सैन्य विमान से भारत डिपोर्ट कर दिया. इन सभी को हथकड़ियों और बेड़ियों में बांधकर भेजा गया और 40 घंटे की यात्रा के दौरान उनकी हथकड़ियां तक नहीं खोली गईं. अमेरिकी सरकार इन्हें अपराधी मानती है, जबकि सरकार इन्हें अवैध प्रवासी कह रही है.  

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए इन भारतीयों में हरियाणा और गुजरात से 33-33, पंजाब से 30, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से 3-3 और चंडीगढ़ से 2 लोग शामिल हैं. यह 'डंकी रूट' (Dunki Route) के जरिए अमेरिका पहुंचे थे. अमेरिकी प्रशासन ने साफ कर दिया है कि ऐसे कई और अवैध प्रवासियों की पहचान की जाएगी और उन्हें वापस उनके देश भेजा जाएगा.  

Advertisement

अमेरिका में कितने अवैध प्रवासी? कौन से देश सबसे आगे?  

अमेरिका में हर चौथा विदेशी अवैध प्रवासी है. 2022 की जनगणना (Census) के अनुसार, करीब 1.1 करोड़ (11 मिलियन) लोग बिना कानूनी दस्तावेजों के अमेरिका में रह रहे हैं. इनमें से 77% लोग पांच साल या उससे ज्यादा समय से अमेरिका में बसे हुए हैं.  

1980 में अवैध प्रवासियों का 80% हिस्सा सिर्फ छह राज्यों में केंद्रित था – कैलिफोर्निया, टेक्सास, फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और इलिनोइस. लेकिन अब इन छह राज्यों में कुल प्रवासियों का 56% हिस्सा है, यानी अवैध प्रवासी पूरे अमेरिका में फैल गए हैं.  

वो देश जहां से सबसे ज्यादा अवैध प्रवासी अमेरिका पहुंचे:  

भारत इस सूची में नौवें स्थान पर है, लेकिन भारतीय अवैध प्रवासियों की संख्या 2012 की तुलना में 15% कम हुई है.  

अमेरिका में सबसे ज्यादा किस राष्ट्रपति ने डिपोर्ट किया?  

ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद यह साफ हो गया है कि वे ज्यादा से ज्यादा अवैध प्रवासियों को अमेरिका से निकालना चाहते हैं. लेकिन क्या वे सबसे ज्यादा डिपोर्ट करने वाले राष्ट्रपति हैं? जानिए आंकड़े क्या कहते हैं-  

2024 में जो बाइडेन (Biden) की सरकार ने 2,71,484 लोगों को डिपोर्ट किया. यह ट्रंप के पिछले कार्यकाल के किसी भी साल से ज्यादा है. वहीं सबसे ज्यादा डिपोर्टेशन बराक ओबामा के कार्यकाल में हुआ. 2012 में 4,00,000 से ज्यादा लोगों को अमेरिका से निकाला गया था.  

Advertisement

अगर डोनाल्ड ट्रंप की बात करें तो उनके पहले कार्यकाल (2017-2021) में 7.5 लाख लोग डिपोर्ट हुए. जो बाइडेन के के कार्यकाल (2021-2024) में 5 लाख अवैध रूप से रह रहे लोगों को निर्वासित किया गया. वहीं ओबामा के पहले कार्यकाल (2009-2013) में 29 लाख अवैध प्रवासियों को वापस उनके देश भेजा गया.  

कब कितने भारतीय भेजे गए वापस

इससे पहसे गुरुवार को विदेश मत्री जयशंकर ने राज्यसभा में बताया कि डिपोर्टेशन का नियम कोई नया नहीं है. यह कई सालों से ऐसा ही है. 2012 से ही ये नियम लागू हैं. हर देश में लोगों की राष्ट्रीयता की जांच होती है. 

विदेश मंत्री ने 2009 से अब तक के आंकड़े भी गिनाए और कहा कि हर साल अवैध अप्रवासियों को वापस भेजा जाता है. जयशंकर ने कहा कि 2009 में 734 भारतीयों को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया था. 2010 में 799, 2011 में 597, 2012 में 530, 2013 में 515, 2014 में 591, 2015 में 708, 2016 में 1303, 2017 में 1024, 2018 में 1180, 2019 में 2042, 2020 में 1889, 2021 में 805, 2022 में 862 , 2023 में 617 और 2024 में 1368 अवैध भारतीयों को अमेरिका ने भारत डिपोर्ट किया था.

सबसे ज्यादा किन देशों के लोग डिपोर्ट किए गए?  

Advertisement

भारत इस लिस्ट में टॉप 10 में शामिल नहीं है, लेकिन हाल ही में डिपोर्ट किए गए 104 भारतीयों के बाद यह संख्या बढ़ल सकती है. इन आंकड़ों से साफ है कि अमेरिका में अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्ती कोई नई बात नहीं है. 2013-14 से 2023-24 के बीच हर साल औसतन 2 लाख से ज्यादा प्रवासियों को अमेरिका से निकाला गया.  

क्या भारत इस लिस्ट में है?  

2013-24 के बीच अमेरिका से कुल 22.7 लाख (2.27 मिलियन) प्रवासियों को डिपोर्ट किया गया. इनमें से 94% सिर्फ 10 देशों से थे, और मेक्सिको अकेले 54% हिस्सेदारी के साथ टॉप पर रहा.  हालांकि, भारत और चीन एशिया के एकमात्र दो देश हैं जो टॉप 20 में शामिल हैं. भारत 12वें स्थान पर है, जबकि चीन 16वें स्थान पर है.  

अमेरिका में अवैध प्रवासियों को लेकर सख्ती बढ़ रही है. ट्रंप प्रशासन ने डंकी रूट से पहुंचे भारतीयों की पहली खेप वापस भेज दी है और आगे भी ऐसे कई फैसले लिए जा सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement