scorecardresearch
 

मिजोरम में बेल्जियम के स्वतंत्र फोटोग्राफर के पास मिला खाली कारतूस, गिरफ्तार

मिजोरम के आइजोल में बेल्जियम के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से दो खाली कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

Advertisement
X
मिजोरम में बेल्जियम का नागरिक गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)
मिजोरम में बेल्जियम का नागरिक गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

मिजोरम के आइजोल में बेल्जियम के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बेल्जियम के नागरिक के पास से दो खाली कारतूस भी बरामद किए गए हैं. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

अधिकारी के मुताबिक आइजोल में बेल्जियम के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से दो खाली कारतूस बरामद किए गए हैं.आरोपी की पहचान साइमन क्लेमेंट के रूप में हुई है. वह एक स्वतंत्र फोटो पत्रकार है और उसे बुधवार को आइजोल के पास लेंगपुई हवाई अड्डे पर नियमित जांच के दौरान पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें: मिजोरम की जेल से म्यांमार की रहने वाली दो महिला कैदी, तलाश में जुटी पुलिस

अधिकारी ने बताया कि उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया कि बेल्जियम के व्यक्ति को रविवार को आइजोल के पश्चिमी बाहरी इलाके में तनहरिल में न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि क्लेमेंट वीजा नियमों का उल्लंघन कर म्यांमार में घुस गया था और भारत लौटने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: असम राइफल्स-मिजोरम पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, 86 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन और 'मेथ' गोलियां जब्त, दो गिरफ्तार

मिजोरम पत्रकार संघ (एमजेए) के अध्यक्ष सी. लालरामबुतसैहा ने कहा कि संगठन के प्रतिनिधि एकजुटता दिखाने के लिए सोमवार को क्लेमेंट से मिलेंगे और इस बारे में बात करेंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement