scorecardresearch
 

कॉलेज की किताब में बताए गए दहेज के फायदे, शिवसेना नेता बोलीं- शर्म की बात, तुरंत हटाई जाए ये बुक

किताब में दहेज के फायदे बताए गए हैं. इसमें सबसे विवादित प्वाइंट में लिखा है- दहेज के सहारे बदसूरत लड़कियों की शादी में आसानी होती है.शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर पर इस वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- ये शर्म की बात है.

Advertisement
X
priyanka chaturvedi
priyanka chaturvedi
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रियंका चतुर्वेदी बोलीं- तुरंत हटाई जाए ये बुक
  • किताब में बताए गए दहेज के फायदे

कॉलेज में पढ़ाई जाने वाली एक किताब की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इसके पन्ने पर जो कुछ लिखा है वो लोगों को हैरान कर रहा है. दरअसल, इसमें शादी से जुड़ी दहेज जैसी कुप्रथा के फायदों के बारे में लिखा गया है. इसे देखकर लोग हैरान हैं कि आखिर ये किताब छात्रों का क्या सिखा रही है. 

Advertisement

किताब में दहेज के फायदे कुछ इस तरह लिखे हैं- ये नई गृहस्थी बसाने में मददगार होता है इसलिए फ्रिज, टीवी और गद्दों जैसी चीजें दी जाती हैं. दूसरा ये पिता की ओर से बेटी के हिस्से की जायदाद होती है. तीसरे प्वाइंट में लिखा है कि अच्छी बात है कि दहेज के बोझ के डर से लोग अपनी बेटियों को शिक्षित कर रहे हैं ताकि उन्हें बेटी की शादी में कम दहेज देना पड़े. इसके बाद चौथे और सबसे विवादित प्वाइंट में लिखा है- दहेज के सहारे बदसूरत लड़कियों की शादी में आसानी होती है.

शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर पर इस वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- 'मैं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से अनुरोध करती हूं कि ऐसी पुस्तकों को हटाया जाए. दहेज के फायदों का विस्तार से वर्णन करने वाली पाठ्यपुस्तक वास्तव में हमारे पाठ्यक्रम में मौजूद हो सकती है? यह राष्ट्र और उसके संविधान के लिए शर्म की बात है.'

 

Advertisement
Advertisement