पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार का शोर आज मंगलवार शाम थम गया. बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर 171 प्रत्याशी मैदान में हैं तो असम की 39 सीटों पर 345 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. दोनों ही राज्यों में दूसरे चरण की वोटिंग गुरुवार को होनी है.
बंगाल में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की साख दांव पर है तो असम में बीजेपी भी सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने की कोशिशों में जुटी है. पहले चरण के चुनाव में दोनों राज्यों में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था. बंगाल में 80 फीसदी (79.79%) तो असम में 72 फीसदी (72.14%) मतदान हुआ था.
बंगाल चुनाव में दूसरे चरण में 4 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर 1 अप्रैल को मतदान होगा. इनमें 9 सीट पूर्वी मेदिनीपुर जिले की हैं जबकि बांकुरा की 8 सीटों, पश्चिमी मेदिनीपुर की 9 सीटों और साउथ 24 परगना की 4 सीटों पर मतदान होने हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में इस इलाके में टीएमसी ने क्लीन स्वीप किया था, लेकिन इस बार समीकरण काफी बदला हुआ है. मतुआ समुदाय का वोट दूसरे चरण की सीटों पर काफी अहम माना जा रहा है. बीजेपी को इस इलाके से काफी उम्मीदे हैं.
नंदीग्रामः ममता बनर्जी बनाम शुभेंदु अधिकारी
दूसरे चरण के चुनाव में बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जा रही नंदीग्राम सीट भी शामिल है, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बीजेपी से शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने मैदान में हैं.
Panic-stricken @BJP4India leaders are flooding Nandigram with outsiders from Bihar & UP to create disturbances in the area.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) March 30, 2021
WHY is @ECISVEEP & @CEOWestBengal not taking any action?!
Women in WB have always fought off every evil forces. We don't fear anyone!#BohiragotoChaiNa pic.twitter.com/aKgphxAFPQ
टीएमसी छोड़कर बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी की साख भी दांव पर है, क्योंकि उनके गढ़ में चुनाव होने हैं. नंदीग्राम सीट जीतने के लिए ममता कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. इसीलिए वह रविवार से ही नंदीग्राम में डेरा जमाए हुए हैं. ममता ने यहां ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां और रोड शो किए.
दूसरी ओर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज मंगलवार को बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के समर्थन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी नंदीग्राम में रैली और रोड शो किया. इसके अलावा हाल में बीजेपी में शामिल होने वाले दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी नंदीग्राम में रोड शो कर माहौल बनाया.
Thank you Nandigram!#BanglayEbarAsolPoriborton pic.twitter.com/SIhpqHRW5D
— Amit Shah (@AmitShah) March 30, 2021
इस बीच अमित शाह ने डेबरा में आजतक के साथ खास बातचीत में कहा कि चुनाव आयोग ने बहुत अच्छे तरीके से पहले चरण का चुनाव कराया है. लंबे समय बाद बंगाल में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ है. उम्मीद है कि बंगाल में शेष चरण के चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से होगा. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी नंदीग्राम में बड़े अंतर से चुनाव हारेंगी. नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का लाभ हमें मिलेगा. हमें बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.
असम में 345 उम्मीदवार मैदान में
इस बीच असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 39 सीटों के लिए 345 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां 1 अप्रैल को मतदान होना है. असम में बीजेपी के अगुवाई वाले एनडीए और कांग्रेस गठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है. कांग्रेस ने बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट, ऑल इंडिया युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट और लेफ्ट पार्टियों के साथ मिलकर तो बीजेपी असम गणपरिषद के साथ मैदान में उतरी है.
असम के दूसरे चरण के चुनाव में मंत्रियों परीमल सुकलावैद्य (ढोलाई), भावेश करलिता (रांगिया), पिजुष हजारिका (जागीरोड) के अलावा विधानसभा उपाध्यक्ष अमिनुल हक लस्कर (सोनाई) से किस्मत आजमा रहे हैं. पिछले दिनों बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष दिलीप कुमार पॉल सिलचर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.