scorecardresearch
 

बंगाल BJP ने की शराबबंदी की मांग, शुभेंदु अधिकारी बोले- इसके लिए महिलाएं सड़कों पर उतरें

नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूरे बंगाल में शराबबंदी का आह्वान किया. ये सभा पूर्वी मिदनापुर के चांदीपुर में हुई. जहां शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि इस बार माताओं और बहनों को बंगाल में शराबबंदी के आंदोलन में शामिल होना चाहिए.

Advertisement
X
नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी
नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में शराबबंदी की मांग उठाई है और लोगों ने इसके लिए आंदोलन करने की बात कही है. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करतेल हुए पूरे बंगाल में शराबबंदी का आह्वान किया. ये सभा पूर्वी मिदनापुर के चांदीपुर में हुई. जहां शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि इस बार माताओं और बहनों को बंगाल में शराबबंदी के आंदोलन में शामिल होना चाहिए. 

Advertisement

बैठक में सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "सिर्फ 28 रुपये में शराब की बोतल? क्या यही बंगाल का वर्तमान और भविष्य है? शराबबंदी के लिए सड़कों पर उतरें. शराब विरोधी आंदोलन करो. बंगाल में शराब पर प्रतिबंध लगना चाहिए. आपको ममता बनर्जी द्वारा शराब से हो रही राज्य की बर्बादी का विरोध करना होगा."

मिड डे मील को लेकर धर्मेंद्र प्रधान को लिखा पत्र

बता दें कि इससे एक दिन पहले ही शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर राज्य में मिड डे मील के पैसों का गलत इस्तेमाल होने का आरोप लगाया था. अपने पत्र में शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि केंद्र ने मिड डे मील योजना के लिए बंगाल सरकार को जो पैसे भेजे थे, उनका दुरुपयोग किया जा रहा है. 

अपनी चिट्ठी में शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि मिड डे मील के पैसों का इस्तेमाल व्यक्तिगत लाभ के लिए किया जा रहा है. इसके अलावा राज्य अपनी योजनाओं जैसे दुआरे राशन योजना में भी इस फंड का इस्तेमाल कर रही है. चिट्ठी में आगे शुभेंदु ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री की सुभेच्छा बार्ता (अभिवादन), फैक्स और पत्रक छपाई का वितरण के अलावा पंचायत और नगर पालिका चुनाव के आकस्मिक व्यय के लिए भी इन पैसों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement