पश्चिम बंगाल के भाजपा विधायक मुकुट मणि अधिकारी गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए. मुकुट मणि महिला दिवस की पूर्व संध्या पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हुए. विधायक मुकुट मणि अधिकारी ने टीएमसी का दामन बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एक रैली के दौरान थामा. बीजेपी छोड़कर TMC में शामिल हुए मुकुट मणि अधिकारी नदिया जिले के राणाघाट दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे. अब उन्होंने भाजपा छोड़ राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है.
अधिकारी ऐसे समय में टीएमसी में शामिल हुए हैं जब लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किसी भी समय हो सकता है. साथ ही उनके भाजपा छोड़ने का समय ऐसा है जब पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ नेता तापस रॉय और कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल हुए हैं. मुकुट मणि अधिकारी ममता के भतीजे और पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ टीएमसी की रैली में साथ चलते हुए भी नजर आए.
आजतक से बात करते हुए टीएमसी में शामिल हुए मुकुट मणि अधिकारी ने कहा, उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई मामला नहीं है. टीएमसी में शामिल होने से मेरी छवि पर कोई असर नहीं पड़ेगा. मैं टीएमसी में शामिल हुआ, क्योंकि बीजेपी नदिया के लोगों से किए अपने वादे पूरे नहीं कर रही थी. उन्होंने TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी को धन्यवाद कहते हुए कहा, "मेरा यह निर्णय नादिया के लोगों के कारण है, क्योंकि मैं नादिया में विकास चाहता हूं. नादिया में कुछ नहीं हुआ. मुझे उम्मीद है कि नादिया के लोग मेरे साथ हैं."
इससे पहले कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए थे. उन्होंने पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख सुकांत मजूमदार, नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी और अन्य नेताओं की उपस्थिति में पार्टी की सदस्या हासिल की. बता दें कि अभिजीत गंगोपाध्याय ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और इस बात का ऐलान किया था कि वो बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं.