scorecardresearch
 

बंगाल सीएम ममता बनर्जी के सिर पर लगी गंभीर चोट, पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

टीएमसी ने X पर सीएम ममता बनर्जी के चोटिल होने की जानकारी दी है. उनके सिर पर चोट लग गई है और माथे से खून निकल रहा है. उन्हें इलाज के लिए कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सामने आया था कि सीएम ममता अपने घर पर ट्रेड मिल पर वॉक करते समय गिर गईं थीं. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

Advertisement
X
सीएम ममता बनर्जी के सिर में लगी चोट
सीएम ममता बनर्जी के सिर में लगी चोट

सीएम ममता बनर्जी चोटिल हो गई हैं. टीएमसी ने अपने X हैंडल पर इसकी जानकारी दी है. टीएमसी ने लिखा कि हमारी चेयरपर्सन को गंभीर चोट आई है. उनके लिए दुआ कीजिए. सीएम ममता की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें उनके माथे से खून निकलता दिख रहा है. उन्हें कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज केदौरान उनके सिर में टांके आए हैं. इसके बाद उन्हें घर ले लाया गया है..

Advertisement

पीएम मोदी, राहुल गांधी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
पीएम मोदी ने सीएम ममता को चोट लगने की जानकारी के बाद उनके लिए प्रार्थना की है. पीएम मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए X पर पोस्ट लिखी है. 

वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. 

इसके पहले सामने आया था कि सीएम ममता अपने घर पर ट्रेड मिल पर वॉक करते समय गिर गईं थीं. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. इसके बाद अभिषेक बनर्जी उन्हें अस्पताल ले गए. बता दें कि सीएम ममता बनर्जी इसके पहले भी हादसे का शिकार हो चुकी हैं


दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी सीएम ममता को चोट लगने को लेकर हैरानी जताई है साथ ही उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है. 

Advertisement

इसी साल जनवरी में भी हुई थीं चोटिल
इसी साल जनवरी में वह सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं. उस दौरान वह बर्धमान से कोलकाता वापस लौट रही थीं. सूत्रों के मुताबिक बारिश की वजह से ममता बनर्जी कार से वापस लौट रही थीं. इसी दौरान धुंध की वजह से कार के ब्रेक लगाने के दौरान ममता बनर्जी के सिर में हल्की चोट लगी. बताया जा रहा है कि ममता के काफिले में एक अन्य कार के आने से ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगानी पड़ी. जिसकी वजह से उनके सिर में चोट लगी थी.

बर्धमान से लौटने में लगी थी चोट
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बर्धमान जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गईं थीं. पहले उन्हें हेलीकॉप्टर से वापस आना था, लेकिन मौसम खराब होने के चलते उन्हें सड़क मार्ग चुनना पड़ा था. 

साल 2021 में पैर में लगी थी चोट
इसके पहले भी सीएम ममता हादसों का शिकार हो चुकी हैं. साल 2021 में उनके पैर में गंभीर चोट आई थीं, तब उनका कई दिनों तक इलाज चला था. तब पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का माहौल था और सीएम ममता नंदीग्राम में अपने चुनावी अभियान के दौरान शाम को हादसे का शिकार हो गईं थी और उनके पैरों में चोट लग गई थी.

Advertisement

साल 2023 में भी हुई थीं हादसे की शिकार
साल 2023 जून में भी वह एक हादसे का शिकार हो गई थीं. यह दुर्घटना 27 जून को खराब मौसम के बाद सिलीगुड़ी के पास सेवोके एयरबेस पर उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हुई थी. इससे पश्चिम बंगाल की सीएम और TMC प्रमुख ममता बनर्जी के बाएं पैर में चोट लग गई थी. तब उनके बाएं घुटने और पीठ में चोट लगी थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement