scorecardresearch
 

फर्जी वैक्सीन कैंप: BJP का ममता सरकार पर हल्ला बोल, कोलकाता में प्रदर्शन, कार्यकर्ता हिरासत में

फर्जी कोरोना टीकाकरण कैंप (Fake Corona vaccination drive) मामले में बीजेपी बंगाल सरकार को घेर रही है. कोलकाता में बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement
X
कोलकाता में बीजेपी का प्रदर्शन (ANI)
कोलकाता में बीजेपी का प्रदर्शन (ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोलकाता में बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
  • बीजेपी ने फर्जी टीकाकरण मामले में सीबीआई जांच की मांग की

पश्चिम बंगाल में सामने आए फर्जी कोरोना टीकाकरण कैंप (Fake Corona vaccination drive) मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की तरफ से आज यानी सोमवार को राज्य की तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार को घेरा जा रहा है. प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ता कोलकाता की सड़कों पर हैं. पार्टी के प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष भी जमकर TMC पर निशाना साध रहे हैं. घोष के अलावा शुभेंदु अधिकारी, सौमित्र खान जैसे बड़े लोग भी प्रदर्शन का हिस्सा हैं.

Advertisement

राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर हमला बोलते हुए दिलीप घोष ने कहा, 'यहां फर्जी वैक्सीन लगाई गई. राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो चुकी है.' बीजेपी ने फर्जी टीकाकरण मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई है. बता दें कि फर्जी टीकाकरण मामले में मुख्य आरोपी देबांजन देब को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके बाद उसके तीन और सहयोगी भी पकड़े गए थे.

पुलिस ने की बैरिकेडिंग, कई को हिरासत में लिया

कोलकाता में प्रदर्शन को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है. कई जगहों पर बैरिकेडिंग भी की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, वॉटर कैनन का भी इंतजाम किया गया है, जिनका जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल होगा. दरअसल, कोलकाता पुलिस की तरफ से बीजेपी को एक चिट्ठी लिखी गई थी. इसमें कहा गया था कि कोविड प्रोटोकॉल की वजह से रैली नहीं निकाली जा सकती क्योंकि इस दौरान किसी भी धार्मिक, राजनीतिक जमावड़े की इजाजत नहीं है.

Advertisement

पुलिस ने बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं, नेताओं को हिरासत में भी लिया है. सेंट्रल एवेन्यू पर काफी संख्या में पुलिस थी, वहां एक पुलिस वैन में लोगों को ले जाया गया. इसमें महिला कार्यकर्ता भी शामिल थीं. वहां कार्यकर्ता बस में भरे जाने के दौरान 'भारत माता की जय', 'वंदे मातरम' के नारे लगा रहे थे.

Advertisement
Advertisement