scorecardresearch
 

NEET परीक्षा से पहले ममता ने हटाया 12 सितंबर का लॉकडाउन, BJP ने कसा तंज

पश्चिम बंगाल में 13 सितंबर को होने वाली NEET की परीक्षा से पहले राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब राज्य में 12 सितंबर को लॉकडाउन नहीं रहेगा, इसका ऐलान ममता बनर्जी ने किया.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • NEET परीक्षाओं को लेकर ममता सरकार का फैसला
  • 12 सितंबर को राज्य में नहीं होगा लॉकडाउन

पश्चिम बंगाल सरकार ने NEET की परीक्षाओं को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन को वापस ले लिया है. सरकार की ओर से 11, 12 सितंबर को पूरे राज्य में लॉकडाउन का ऐलान किया गया था, लेकिन गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 12 तारीख के लॉकडाउन को वापस लेने का ऐलान किया गया. दरअसल, 13 सितंबर को NEET की परीक्षा है ऐसे में छात्रों की सहूलियत को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से गुरुवार को ट्वीट कर लिखा गया कि राज्य सरकार ने 11-12 सितंबर को लॉकडाउन का ऐलान किया था. लेकिन 13 तारीख को NEET की परीक्षा है, जिसके चलते छात्रों की ओर से लॉकडाउन में छूट की अपील की गई थी, ताकि वो परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकें.

ममता बनर्जी ने लिखा कि ऐसे में छात्रों की सुविधा को देखते हुए सरकार ने 12 सितंबर के लॉकडाउन को वापस ले लिया है. हालांकि, 11 तारीख को लॉकडाउन लागू रहेगा. अब राज्य में 13 तारीख को छात्र आसानी से परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकेंगे. 

Advertisement


बता दें कि ममता बनर्जी उन राज्यों के सीएम में शामिल रही थीं, जिन्होंने कोरोना संकट के बीच NEET-JEE की परीक्षाओं के आयोजन की आलोचना की थी. उनकी ओर से अन्य राज्यों के साथ मिलकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी भी दाखिल की गई थी. 

ममता सरकार के इस फैसले पर भाजपा की ओर से भी तुरंत पलटवार किया गया. अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा कि छात्रों और भाजपा की ओर से प्रेशर मिलने के बाद ममता सरकार ने आखिरकार अपना फैसला वापस ले लिया है. ऐसे में अब हम उम्मीद करते हैं कि NEET की परीक्षा सही ढंग से करवाई जा सकेंगी.

आपको बता दें कि कोरोना संकट के कारण कई राज्य अभी भी वीकेंड पर लॉकडाउन लगा रहे हैं, हालांकि केंद्र ने ऐसा नहीं करने को कहा है. इसके बावजूद कुछ राज्य ऐसा कर रहे हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement