scorecardresearch
 

चुनाव में कोई हो समस्या तुरंत करें शिकायत... पश्चिम बंगाल गवर्नर ने लॉन्च किया पोर्टल 'Log Sabha'

पंचायत चुनाव के दौरान राज्यपाल ने राजभवन में शांति कक्ष खोला था, जिसे जनता से हजारों अभ्यावेदन प्राप्त हुए, जिसके परिणामस्वरूप त्वरित कार्रवाई हुई. पंचायत चुनाव के दिनों में राज्यपाल टेलीफोन और ई-मेल पर 24x7 उपलब्ध थे. मतदान से पहले के दिनों में राज्यपाल का काफिला या मोबाइल राजभवन सुबह 6 बजे से पहले सड़कों पर आ जाता था.

Advertisement
X
सीवी आनंद बोस
सीवी आनंद बोस

बंगाल के राज्यपाल ने लोकसभा चुनाव के संबंध में किसी भी मुद्दे पर लोगों से जुड़ने के लिए पोर्टल लोग सभा लॉन्च किया. राज्यपाल ने लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों से सीधे जुड़ने के लिए 'लोगसभा' पोर्टल लॉन्च किया. कोई भी नागरिक राज्यपाल को समर्पित ईमेल logsabha.rajbhavankolkata@gmail.com पर संदेश भेज सकता है. प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी.

Advertisement

बता दें कि पंचायत चुनाव के दौरान राज्यपाल ने राजभवन में शांति कक्ष खोला था, जिसे जनता से हजारों अभ्यावेदन प्राप्त हुए, जिसके परिणामस्वरूप त्वरित कार्रवाई हुई. पंचायत चुनाव के दिनों में राज्यपाल टेलीफोन और ई-मेल पर 24x7 उपलब्ध थे. मतदान से पहले के दिनों में राज्यपाल का काफिला या मोबाइल राजभवन सुबह 6 बजे से पहले सड़कों पर आ जाता था.

लोकसभा चुनाव की घोषणा के दिन राज्यपाल ने अपने ग्राउंड जीरो दौरे की शुरुआत हावड़ा के एक स्कूल से की, जो पारंपरिक रूप से एक मतदान केंद्र है. एक बड़े काफिले की साज-सज्जा से बचते हुए, राज्यपाल ने सड़क पर लोगों से बातचीत करते हुए टोटो में यात्रा की. राज्यपाल ने घोषणा की है कि संसद चुनाव के दौरान उनकी प्राथमिकता चुनाव में हिंसा और भ्रष्टाचार को कम करना होगी. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग चुनाव में शांति और पारदर्शिता के पात्र हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement