बंगाल इमाम एसोसिएशन ने अर्जुन सिंह को फिर से शामिल किए जाने पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) की खिंचाई की है. बंगाल इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद याह्या ने कहा कि अर्जुन सिंह पर बैरकपुर में सांप्रदायिक हिंसा का हवाला देने का आरोप है. उन पर टीएमसी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का आरोप है. अर्जुन ने संसद में CAA को वोट दिया था. क्या वह (अर्जुन सिंह) अपना वोट वापस लेंगे?
मोहम्मद याह्या ने कहा कि अर्जुन सिंह बंगाल और बंगाली विरोधी हैं. उन्होंने कहा कि अर्जुन ने कलकत्ता हाई कोर्ट में अजान के खिलाफ याचिका दायर की थी. क्या वह याचिका वापस लेंगे? याह्या ने कहा कि टीएमसी के इस कदम को राज्य की जनता याद रखेगी.
मोहम्मद याह्या ने कहा ने कहा कि सांप्रदायिक लोगों अर्जुन सिंह और बाबुल सुप्रियो को तृणमूल कांग्रेस में शामिल किया जा रहा है. हम टीएमसी के इस कदम की निंदा करते हैं. इससे पहले मोहम्मद याह्या ने बालीगंज उपचुनाव विधानसभा चुनाव के लिए विधायक के रूप में बाबुल सुप्रियो के नामांकन का भी विरोध किया था.
बता दें कि रविवार को टीएमसी में शामिल होने वाले अर्जुन सिंह को 2019 में बीजेपी के टिकट पर बैरकपुर के सांसद के रूप में चुना गया था. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने टीएमसी छोड़ दिया था और फिर बीजेपी में शामिल हो गए थे.
उधर, टीएमसी जॉइन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में अर्जुन सिंह ने कहा कि मैं फिर से टीएमसी में शामिल हो गया हूं. पार्टी में शामिल होने के तुरंत बाद उन्होंने केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल की उपेक्षा का आरोप लगाया. अर्जुन सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कई जूट मिलें बंद हो गईं. मैं लड़ रहा था और कई बार बीजेपी मंत्री को भी बताया. जूट समस्या को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी.
भाजपा के कुछ लोग बंगाल के विकास को रोकने की कोशिश कर रहे थे: अर्जुन सिंह
अर्जुन सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी की ओर से लिखी गई चिट्ठी को देखने के बाद मैं भी ममता की मांग पर लड़ने लगा. उन्होंने कहा कि अब ममता बनर्जी को इस लड़ाई को आगे बढ़ाना होगा नहीं तो बंगाल की हार होगी. अर्जुन सिंह ने कहा कि भाजपा में रहते हुए मुझे बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा था क्योंकि बहुत से लोग बंगाल के विकास को रोकने की कोशिश कर रहे थे, इसलिए मैं फिर से अपने घर आ गया हूं.
बंगाल भाजपा के नेता फेसबुक पर राजनीति करते हैं: अर्जुन सिंह
अर्जुन सिंह ने कहा कि बंगाल में घर बैठे राजनीति नहीं की जा सकती. हमने बहुत से लोगों को खोया है. बंगाल में बीजेपी के नुकसान का कारण यह है कि पार्टी और नेता फेसबुक पर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ममता राष्ट्रीय स्तर पर लड़ाई का नेतृत्व करेंगी. राष्ट्रीय स्तर पर जल्द ही बड़ी लड़ाई शुरू होगी. उन्होंने कहा कि जो लोग टीएमसी के टिकट से जीते हैं, वे अभी बीजेपी में हैं, उन्हें भी इस्तीफा दे देना चाहिए.
ये भी पढ़ें