scorecardresearch
 

टीएमसी सांसद महुआ की चिट्ठी- घर के बाहर से सुरक्षा हटाएं, दिल्ली पुलिस ने ऑफ द रिकॉर्ड कही ये बात

महुआ मोइत्रा के बयान पर दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि बंगाल में चुनाव हैं. इलाके में जो भी नेता हैं या बड़ी शख्सियतें हैं, उनके घर के बाहर प्रदर्शनकारी पहुंच जाते हैं और हंगामा करते हैं.

Advertisement
X
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (फाइल फोटोः पीटीआई)
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कहा- ऐसा लग रहा कि निगरानी में हूं
  • कभी नहीं मांगी ऐसी सुरक्षा- महुआ

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिखकर कहा है कि उनके घर के बाहर तीन आर्म्ड अधिकारियों को तैनात किया गया है जबकि ना तो उन्होंने कभी ऐसी सुरक्षा की मांग की थी ना ही कभी आवेदन किया था. महुआ ने इन अधिकारियों को हटाने की मांग की है और कहा है कि मुझे ऐसा लगता है कि किसी तरह की निगरानी में हूं.

Advertisement

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि इन सुरक्षाबलों के व्यवहार से लगा कि वे मूवमेंट को नोट कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि इस देश की नागरिक होने के नाते मुझे निजता का अधिकार है. निजता का अधिकार उनका मौलिक अधिकार है. महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया है कि उनके घर के बाहर बीएसएफ की तैनाती कर उनकी जासूसी करवाई जा रही है.

महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर के भी दिल्ली पुलिस के कमिश्नर और बाराखंभा के पुलिस अधिकारियों से इन सुरक्षाकर्मियों को तत्काल हटाने की अपील की है. महुआ ने ट्वीट कर कहा है कि बीएसएफ के तीन जवान राइफल्स के साथ मेरे घर के बाहर हैं. उनका कहना है कि वे बाराखंभा रोड थाने से हैं और मेरी सुरक्षा के लिए आए हैं. उन्होंने कहा है कि भारत की स्वतंत्र नागरिक हूं. जनता मेरी सुरक्षा करेगी.

Advertisement

टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने ट्वीट में गृह मंत्री अमित शाह और गृह मंत्रालय को भी टैग कर सुरक्षा तत्काल हटाने की मांग की है. इसके बाद भी मोइत्रा ने सरकार पर हमला करते हुए तंज किया.


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक टीएमसी सांसद ने कहा कि संसाधनों को मेरी सुरक्षा पर बर्बाद मत कीजिए. महुआ ने कहा कि यदि आप मुझ पर नजर रख रहे हैं, मुझसे पूछिए. मैं बताऊंगी. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय लोकतंत्र पहले से ही खतरे में है. हमें यह एहसास मत कराइए कि रसियन गुलाग में रह रहे हैं.

 

क्या है दिल्ली पुलिस का पक्ष

वहीं, इसे लेकर दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने आजतक से बात करते हुए ऑफ द रिकॉर्ड कहा कि बंगाल में चुनाव हैं, ऐसे में हमारे इलाके (दिल्ली) में जो भी ऐसे लोग हैं, जो नेता हैं या बड़ी शख्शियत हैं, उनके घर के बाहर प्रोटेस्टर पहुंच जाते हैं और हंगामा करते हैं. इसलिए हमने एहतियात के तौर पर सभी जगहों पर फोर्स लगा रखी है जो नई दिल्ली इलाके में एक रूटीन प्रक्रिया है.''

दिल्ली पुलिस के सूत्र ने आगे बताया कि ''हमने फोर्स किसी के घर में नहीं लगाई, बल्कि सभी के घर के बाहर थोड़ी दूरी खड़ा रहने की हिदायत दी है. और ये सिर्फ एक नहीं, बल्कि बड़े नामों के लिए है. लोकल एसएचओ ने महुआ मोइत्रा से मुलाकात की और अपना नंबर देकर यह कहा था कि कोई दिक्कत हो तो कॉल कर सकती हैं. दिल्ली पुलिस के सूत्र का कहना है कि अगर मान भी लें कि हमें किसी का सर्विलांस करना होगा तो क्या हम किसी को वर्दी में भेजेंगे वो भी बीएसएफ को.

Advertisement

(सूर्याग्नि रॉय के इनपुट के साथ)

 

Advertisement
Advertisement