scorecardresearch
 

बंगाल: ममता कैबिनेट ने ली शपथ, खुद के पास रखे सबसे अधिक विभाग, मनोज तिवारी बने मंत्री

ममता बनर्जी ने शपथ लेकर कामकाज भी संभाल लिया है. लेकिन अब बारी उनकी टीम की है, सोमवार को बंगाल सरकार के मंत्रिमंडल ने शपथ ली, जिसमें कुल 43 मंत्रियों ने शपथ ली.

Advertisement
X
ममता सरकार की नई कैबिनेट ने ली शपथ
ममता सरकार की नई कैबिनेट ने ली शपथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल में नए मंत्रियों ने ली शपथ
  • राज्यपाल ने राजभवन में शपथ दिलाई
  • क्रिकेटर मनोज तिवारी भी मंत्री बने

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बन गई हैं. ममता बनर्जी ने शपथ लेकर कामकाज भी संभाल लिया है. लेकिन अब बारी उनकी टीम की है, सोमवार को बंगाल सरकार के मंत्रिमंडल ने शपथ ली, जिसमें कुल 43 मंत्री शामिल हुए. 

Advertisement

राजभवन में कोविड गाइडलाइन्स का पालन करते हुए सभी कैबिनेट मंत्रियों, स्वतंत्र प्रभार, राज्य मंत्रियों को शपथ दिलवाई गई, इस दौरान ममता बनर्जी भी यहां पर मौजूद रहीं.

मंत्री पद की शपथ लेने वाले में अमित मित्रा जैसे बड़े नाम शामिल थे, साथ ही क्रिकेटर से नेता बने मनोज तिवारी को भी मंत्री पद मिला है. जल्द ही मंत्रिमंडल के विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा. 

ममता के पास सबसे ज्यादा विभाग, पढ़ें किसे मिला कौन-सा मंत्रालय
ममता बनर्जी ने सबसे ज्यादा विभाग अपने पास रखे हैं, मुख्यमंत्री के अलावा ममता बनर्जी ने गृह मंत्रालय, हिल अफेयर्स विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय, रिफ्यूजी मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और नार्थ बंगाल विकास विभाग अपने पास रखा है.

अमित मित्रा को पहले की तरह वित्त मंत्री बनाया गया है, फरहाद हकीम को ट्रांसपोर्ट और हाउसिंग डिपार्टमेंट दिया गया है. ब्रत्य बसु को शिक्षा विभाग दिया गया है जबकि पहले शिक्षा विभाग संभाल रहे पार्थ चटर्जी को इंडस्ट्री और कॉमर्स दिया गया है.

इससे पहले खाद्य मंत्री रहे ज्योति प्रिय मलिक को अब वन मंत्री बना दिया गया है, वही रथीन घोष को नया खाद्य मंत्री बनाया गया है. सिंचाई विभाग सोमेन महापात्र को दिया गया है तो मलय घटक को कानून मंत्री बनाया गया है. अरूप रॉय को पहले की तरह कोऑपरेशन विभाग दिया गया है, शशि पांज़ा को भी पहले की तरह महिला बाल विकास विभाग और जावेद अहमद खान को पहले की तरह डिजास्टर मैनेजमेंट का पदभार दिया गया है.

सुजीत बोस को पहले की तरह दमकल विभाग का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है, आईपीएस अधिकारी से राजनीति में आए और पहली बार मंत्री बने हुमायूं कबीर को तकनीकी शिक्षा व स्किल विभाग का प्रभार दिया गया है. शुभेंदु अधिकारी के गढ़ पूर्व मिदनापुर के रामनगर से जीत कर आए अखिल गिरी को मत्स्य विभाग का मंत्री बनाया गया है. क्रिकेटर मनोज तिवारी को खेल राज्य मंत्री बनाया गया है जबकि आदिवासी अभिनेत्री बीरबाहा हांसदा को वन राज्य मंत्री बनाया गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement