बंगाल सरकार में मंत्री बाबुल सुप्रियो को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि ईसीजी में मामूली बदलाव दिख रहे हैं. उनकी कोरोनरी एंजियोग्राफी की गई है. जांच में मामूली कोरोनरी आर्टरी डिजीज का पता चला है.
मंत्री बाबुल सुप्रियो की तबीयत को को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने फिरहाद हाकिम को बाबुल सुप्रियो के लगातार कॉन्टेक में रहने के लिए कहा है. सुप्रियो के स्वास्थ्य पर डॉक्टरों की टीम नजर रख रही है.
जानिए कौन हैं फिरहाद हाकिम
कोलकाता नगर निगम चुनाव में जीत के बाद फिरहाद हाकिम (Firhad Hakim) को मेयर चुना गया था. फिरहाद हाकिम ने वार्ड संख्या 82 से चुनाव लड़ा था. पर्चा भरने के बाद हाकिम ने कहा था, 'मैं अपने प्रचार के दौरान वोट नहीं मांगूंगा. मैं लोगों के साथ अपने जुड़ाव को और मजबूत करूंगा. मुझे जीत का पूरा भरोसा है.'
हाकिम 2009 में अलीपुर से उपचुनाव जीतने के बाद उन्हें पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए चुना गया था. 2011 से वे कोलकाता पोर्ट सीट जीत रहे हैं और ममता बनर्जी की कैबिनेट में परिवहन और आवास मंत्री भी हैं. दिसंबर 2018 में, सोवन चटर्जी के इस्तीफे के बाद उन्हें मेयर नियुक्त किया गया था. फिरहाद हकीम सीएम ममता बनर्जी के सबसे विश्वास पात्रों में एक हैं. ममता बनर्जी उन पर सबसे ज्यादा भरोसा करती हैं.