scorecardresearch
 

'हाथ बढ़ाकर बंगाल को बचाएं', पंचायत चुनाव के लिए जारी हुआ कांग्रेस का घोषणा पत्र

बंगाल पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी हो गया है. इसमें बीजेपी पर जमकर निशाना साधा गया है. बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होना है. 11 जुलाई को चुनाव के नतीजे आएंगे.

Advertisement
X
बंगाल पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी
बंगाल पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी

बंगाल के पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस से पहले भारतीय जनता पार्टी भी अपना मेनिफेस्टो जारी कर चुकी है. अब कांग्रेस ने 'अपना हाथ आगे बढ़ाएं और बंगाल को बचाएं' नाम से मेनिफेस्टो जारी किया है. आगे बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा गया है कि फिर गलती ना करें, फूल (कमल) को ना चुनें.

Advertisement

बंगाल कांग्रेस के चीफ और बहरामपुर से सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. बता दें कि 8 जुलाई को बंगाल में पंचायत चुनाव होना है. 11 जुलाई को चुनाव के नतीजे आएंगे.

कांग्रेस के घोषणा पत्र की बड़ी बातें

कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में लिखा है कि पंचायत स्तर पर बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की वजह से भ्रष्टाचार बढ़ गया है. प्रदेश में इसे खत्म करने 'कट मनी' रहित सिस्टम लाने की जरूरत है. बता दें कि कट मनी से यहां मतलब उस पैसे से है जो किसी काम के बदले कमीशन (रिश्वत) के रूप में लिया जाता है.

घोषणा पत्र में आगे लिखा गया है कि पंचायत स्तर पर सबको जॉब कार्ड मिलेगा और साल में सबको 100 दिनों का काम दिया जाएगा, चाहे वह शख्स किसी भी राजनीतिक पार्टी से संबंध रखता हो. हर पंचायत क्षेत्र में बिजली पहुंचाने का वादा किया गया है.

Advertisement

आगे कहा गया कि महिलाओं और युवाओं के लिए कौशल विकास की योजनाएं शुरू की जाएंगी. यह भी वादा किया गया कि चुनाव जीतने पर दूसरे कांग्रेस राज्यों की तरह लक्ष्मी भंडार स्कीम के तहत महिलाओं को 2 हजार से 2500 रुपये तक की राशि दी जाएगी.

बीजेपी के घोषणा पत्र में क्या था?

बीजेपी ने 27 जून को पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया था. इसमें ग्रामीण बंगाल में भ्रष्टाचार मुक्त ग्राम परिषदें और बुनियादी ढांचे को सुधारने का वादा किया गया था. बताया गया था कि 5.67 करोड़ मतदाता जिला परिषद, पंचायत समिति और ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव करेंगे. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया था.

 

Advertisement
Advertisement