भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता शुभेंदु अधिकारी एक बार फिर मुश्किलों में घिर गए हैं. बंगाल पुलिस (Bengal Police) ने बीजेपी नेता के खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर लिया है. शुभेंदु पर आपदा प्रबंधन अधिनियम और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के कई प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस का कहना है कि शुभेंदु अधिकारी (suvendu adhikari) ने कोविड-19 गाइडलाइंस के कारण राजनीतिक सभाओं के आयोजन पर रोक लगाने वाले राज्य सरकार के आदेश का उल्लंघन किया है. तमलुक पुलिस स्टेशन ने शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ स्वत: संज्ञान (suo moto case) लेते हुए मामला दर्ज किया है.
बीजेपी नेता शुभेंदु पर आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम (Official Secrets Act) पर मामला दर्ज करने के बाद कहा गया कि वह जानते हैं कि पुलिस और राजनीतिक नेताओं के बीच क्या बातचीत होती है.
पिछले हफ्ते CID ने मारा था छापा
इससे पहले पिछले हफ्ते बंगाल में सीआईडी ने तीन साल पहले हुई बॉडीगार्ड की मौत के मामले में शुभेंदु अधिकारी के घर पर फिर छापा मारा. सीआईडी टीम तीन दिन में दूसरी बार शुभेंदु के घर पहुंची थी. टीम ने उस घर की छानबीन भी की, जहां बॉडीगार्ड शुभाब्रत चक्रबर्ती रहते थे.
इसे भी क्लिक करें --- शुभेंदु अधिकारी के घर पहुंची CID की टीम, 3 साल पहले हुई बॉडीगार्ड की मौत की होगी जांच
इससे पहले 14 जुलाई को भी सीआईडी ने शुभेंदु के घर पर छानबीन की थी. हालांकि, उस वक्त बीजेपी विधायक मौजूद नहीं थे.
चार सदस्यों वाली टीम ने शुभेंदु अधिकारी के भाई और सांसद दिब्येंदु अधिकारी से पूछताछ की. सीआईडी टीम ने शुक्रवार रात पुलिस लाइन में 7 घंटे तक उन लोगों से पूछताछ की, जो शुभाब्रत के साथ काम करते थे.
सीआईडी टीम ने इससे पहले भी पूछताछ के लिए शुभेंदु अधिकारी के घर पहुंची थी. उस वक्त टीम ने ड्राइवर और अन्य स्टाफ से पूछताछ की गई थी, जो पूर्वी मिदनापुर के कांथी में बीजेपी नेता के घर के पास रहते हैं. इस दौरान दिब्येंदु से सीआईडी टीम ने पूछताछ की थी.