सोशल मीडिया पर कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाईओवर पर जा रहा एक बाइक सवार महिला को गोद में बैठाया हुआ है. बाइक सवार युवक बाइक पर आगे की तरफ अपनी गोद में महिला को बैठाकर स्टंट करते हुए फ्लाईओवर से गुजर रहा है. वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींच रहा है और काफी वायरल हो रहा है.
महिला बाइक चला रहे पुरुष पर एक तरफ बैठी है और उसने अपने हाथ उसकी गर्दन पर लपेटे हुए हैं. रिपोर्ट्स से पता चलता है कि यह उत्तरी बेंगलुरु का येलहंका फ्लाईओवर है.
इंडिया टुडे ने उत्तरी बेंगलुरु ट्रैफिक डिवीजन पुलिस से संपर्क किया है, जिन्होंने अभी तक इस स्टंट का संज्ञान नहीं लिया है और कार्रवाई नहीं की है.