कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे (Rameshwaram Cafe) में शुक्रवार को एक जोरदार धमाका हुआ. इस घटना के दौरान नौ लोग घायल हुए हैं. शनिवार को सामने आए ताजा सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध युवक एक बैग के साथ रोस्टोरेंट की तरफ जाता हुआ दिखाई दे रहा है. कथित तौर पर इसी बैग के अंदर धमाके का डिवाइस रखा था. पुलिस ने घटना के बाद फरार आरोपी की तलाशी के लिए 7-8 टीमों का गठन किया है.
आतंकवाद विरोधी कानून के तहत जांच आगे बढ़ने पर पुलिस सूत्रों ने कहा कि कैफे में हुआ लो इंटेंसिटी बम धमाका, टाइमर का उपयोग करके आईईडी बम को ट्रिगर करके किया गया था. इस बीच, नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) की टीम शनिवार सुबह मौके की जांच करने पहुंची.
मामले में ताजा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें संदिग्ध को सफेद हैट और मास्क पहने, कंधे पर बैग लेकर कैफे की तरफ जाते देखा जा सकता है. पुलिस ने शुक्रवार को सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध की पहचान कर ली थी. उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने उसे करीब 28 से 30 साल का युवा बताया है. उसने बैग को एक पेड़ के पास (कैफे के बगल में) रखा और चला गया. इसके एक घंटे बाद धमाका हो गया.
यह भी पढ़ें: IED से हुआ विस्फोट, जांच के लिए पहुंची NSG... रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट में अब तक क्या-क्या हुआ?
बस से आया था आरोपी
होटल के फ्लोर मैनेजर ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने शुक्रवार सुबह करीब 11:30 बजे एक व्यक्ति को संदिग्ध बैग छोड़ते हुए देखा था. पुलिस ने व्हाइटफील्ड इलाके में विस्फोट स्थल से एक टाइमर और आईईडी के अन्य हिस्से भी बरामद किए हैं, अभी फॉरेंसिक रिपोर्ट आनी बाकी है.
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि पुलिस को जानकारी है कि संदिग्ध बीएमटीसी बस से घटनास्थल पर पहुंचा था. हमने कई टीमों का गठन किया है, सीसीटीवी फुटेज से कुछ सबूत इकट्ठे किए हैं. जब धमाका हुआ, तो बीएमटीसी की एक बस उस रास्ते से गुजर रही थी. हमें जानकारी है कि वह बस से आया था, हम जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करेंगे.
केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामले की जांच शुरू की है. बेंगलुरु पुलिस के साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी इस घटना की जांच कर रही है. सात से आठ टीमों का गठन किया गया है.
यह भी पढ़ें: Bengaluru Cafe Blast: रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट की जांच के लिए पहुंची एनएसजी की टीम, देखें घटनास्थल की तस्वीरें
'बीजेपी राजनीति कर रही है...'
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि यह सच है कि विस्फोट हुआ है, एक आदमी जिसने नकाब और टोपी पहनी थी, फिर वह एक जगह जाकर बैठ गया. उसने टाइमर रखा और चला गया. मैं मौके पर जाऊंगा. हम नहीं जानते कि वह कौन है, जल्द से जल्द हम उसे ढूंढ लेंगे. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी राजनीति कर रही है. उनके शासन काल में भी बम विस्फोट हुए, क्या तब वे मुसलमानों का तुष्टिकरण कर रहे थे? मैं आतंकवादियों की निंदा करता हूं. हमें राजनीति नहीं करनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों से गुजारिश की कि वे इस पर राजनीति न करें, सभी को सहयोग करना चाहिए.
राज्य में विपक्षी दल बीजेपी ने मामले की विस्तृत जांच की मांग की है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने कहा कि ऐसे अपराधों को कम महत्व देने में सरकार की संवेदनहीनता राज्य को इस अराजकता में धकेल रही है और असामाजिक तत्वों के लिए एक सुरक्षित ठिकाना साबित हो रही है. इसमें पुलिस खुफिया की विफलता भी दिख रही है. रामेश्वरम कैफे के मालिकों ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हम अधिकारियों के साथ जांच में सहयोग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बदहवास भागते लोग, हर तरफ धुआं ही धुआं... बेंगलुरु के Rameshwaram Cafe में धमाके का CCTV फुटेज आया सामने
बता दें कि रामेश्वरम कैफे, व्हाइटफील्ड के ब्रुकफील्ड इलाके में स्थित है. आमतौर पर लंच के वक्त यहां आस-पास के दफ्तरों के कर्मचारियों की भीड़ लगी होती है.