scorecardresearch
 

पति जैसा दिखता था बेटा, बार-बार दिलाता उसकी याद... 'कातिल' सूचना सेठ का कुबूलनामा!

गोवा में 4 साल के बेटे की हत्या करने वाली सूचना सेठ (Suchana Seth) को लेकर जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. सूचना ने अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को बताया था कि उसका बेटा चिन्मय पति जैसा दिखता है और अलग हो चुके पति की याद दिलाता है.

Advertisement
X
बेटे को मारने के बाद सूचना ने बनाया था फुलप्रूफ प्लान.
बेटे को मारने के बाद सूचना ने बनाया था फुलप्रूफ प्लान.

गोवा में 4 साल के बेटे की हत्या करने वाली सूचना सेठ (Suchana Seth) को लेकर जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इसी कड़ी में सूचना सेठ ने पुलिस पूछताछ में हैरान कर देने वाली बातें कहीं. उसने गोवा की यात्रा इसलिए की थी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वेंकटरमन अपने बेटे से न मिले. इतना ही नहीं सूचना ने अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को बताया था कि उसका बेटा चिन्मय पति जैसा दिखता है और अलग हो चुके पति की याद दिलाता है.

Advertisement

ये बात भी सामने आई है कि बच्चे के पिता वेंकटरमन ने शनिवार को सूचना को कॉल की थी. उसने रविवार को समय बिताने के लिए बच्चे को बेंगलुरु के राजाजीनगर स्थित अपने घर लाने की जानकारी दी थी. हालांकि, सूचना ने अपने पति के घर जाने से इनकार कर दिया. उसने वेंकटरमन से बेंगलुरु के सदाशिवनगर के पास पब्लिक प्लेस पर मिलने के लिए कहा था.

'वेंकटरमन ने कॉल, मैसेज और ईमेल करने की कोशिश की'

इस पर वेंकटरमन सुबह 11 बजे पहुंचे. 2 घंटे से अधिक समय तक सदाशिवनगर में इंतजार किया. मगर, सूचना नहीं आई. उन्होंने उसे कॉल, मैसेज और ईमेल करने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद वो काम के सिलसिले में इंडोनेशिया चले गए.

लाश ठिकाने लगाने के लिए सूचना ने बनाया था खौफनाक प्लान

Advertisement

39 साल की सूचना सेठ (Suchana Seth) ने बेटे की लाश को ठिकाने लगाने का खौफनाक प्लान बना रखा था. हालांकि, उसके मंसूबे कामयाब नहीं हुए और वो पकड़ी गई. पुलिस के मुताबिक, जब सूचना गोवा से बेंगलुरु जा रही थी तब रास्ते में 4 घंटे का ट्रैफिक जाम रहा. इससे वो लेट हो गई. 

तभी पुलिस ने कैब ड्राइवर को फोन किया और कहा कि सूचना को बिना बताए किसी थाने के पास गाड़ी रोक दो और हमें जानकारी दो. सूचना को इसकी भनक नहीं थी कि कैब ड्राइवर गाड़ी को कहां लेकर जा रहा है. जैसे ही गाड़ी थाने के पास रुकी, उसके होश उड़ गए. इससे पहले कि वो कुछ कर पाती, कर्नाटक पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसके बैग की तलाश ली गई तो उसमें सूचना के बेटे की लाश मिली.

अगर, 4 घंटे ट्रैफिक जाम न लगा होता तो शायद सूचना बेंगलुरु पहुंच चुकी होती और अपने प्लान को अंजाम देती. जिस दिन सूचना ने गोवा के सर्विस अपार्टमेंट में बेटे की हत्या की, उससे एक दिन पहले वेंकरमन ने सूचना को वीडियो कॉल की थी.

वो अपने बेटे से बात करना चाहता था. उस समय सूचना ने कहा था कि वो अपने बेटे से मिल सकते हैं लेकिन इसके अगले ही दिन उसने बेटे का गला घोंटकर उसे मार डाला. बताते चलें कि सूचना अपने पति से नफरत करती थी. दोनों की साल 2010 में लव मैरिज हुई थी. साल 2019 में उन्हें एक बेटा हुआ.

Advertisement

2020 में पति-पत्नी में झगड़ा होना शुरू हो गया. मामला कोर्ट तक पहुंचा तो बेटे की कस्टडी मां को मिली. इसके बाद से ही सूचना अपने बेटे को पति वेंकटरमन से मिलने नहीं देती थी. वेंकटरमन ने इसके लिए कोर्ट में अर्जी डाली. जिस पर हाल ही में कोर्ट ने आदेश दिया कि हर रविवार को वेंकटरमन अपने बेटे से मिल सकेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement