scorecardresearch
 

बीच हवा में बंद हुआ Air India की फ्लाइट का एक इंजन... करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, 150 यात्री थे सवार

Air India Flight Emergency Landing: केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल सेंटर से इमरजेंसी लैंडिंग के लिए ​क्लीयरेंस मिलने तक एयर इंडिया की फ्लाइट ने बेंगलुरु शहर का चक्कर लगाया. करीब एक घंटे बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग हुई. 

Advertisement
X
बीच हवा में एक इंजन बंद होने के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. (PTI Photo)
बीच हवा में एक इंजन बंद होने के बाद एयर इंडिया की फ्लाइट को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. (PTI Photo)

बेंगलुरु से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट का एक इंजन हवा में बंद हो जाने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. प्लेन में क्रू मेंबर्स समेत 150 यात्री सवार थे. सूत्रों के मुताबिक फ्लाइट नंबर AI2820 ने रविवार शाम करीब 7 बजे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. बीच हवा में प्लेन के एक इंजन ने काम करना बंद कर दिया. सूत्रों ने बताया कि पायलट ने केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट को इमरजेंसी मैसेज भेजा. 

Advertisement

केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल सेंटर से इमरजेंसी लैंडिंग के लिए ​क्लीयरेंस मिलने तक एयर इंडिया की फ्लाइट ने बेंगलुरु शहर का चक्कर लगाया. करीब एक घंटे बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग हुई. केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया, 'यह घटना 5 जनवरी की है. मेरे पास तकनीकी विवरण नहीं है, लेकिन फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी.' अधिकारी ने यह भी कहा कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित थे.

यह भी पढ़ें: प्लेन के इंजन में लगी आग... काठमांडू में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, 76 यात्री थे सवार

तकनीकी खराबी ठीक होने के बाद फ्लाइट ने 5 जनवरी की देर रात बेंगलुरु से उड़ान भरी और सोमवार तड़के दिल्ली पहुंची. एयर इंडिया ने यात्रियों को दूसरे विमान से उनके गंतव्य तक भेजा. केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के सूत्रों ने पुष्टि की कि उड़ान के दौरान विमान का एक इंजन फेल हो गया था. रात में एयरपोर्ट पहुंची पुलिस ने भी इसकी पुष्टि की. एयर इंडिया ने इसे ऑपरेशनल इश्यू बताया. एयरपोर्ट के एक सूत्र ने कहा, 'सभी इमरजेंसी प्रोटोकॉल का पालन किया गया, और फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग से पहले मौके पर एम्बुलेंस और फायर टेंडर्स स्टैंडबाय पर थे.'

Advertisement

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा, 'मुझे बताया गया कि दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट के इंजन में समस्या आ गई है. मुझे 3 जनवरी की रात तुरंत ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया, क्योंकि 150 से 180 यात्रियों को लेकर फ्लाइट इमरजेंसी लैंडिंग करने वाली थी. विमान सुरक्षित रूप से उतर गया और कोई समस्या नहीं हुई.' फ्लाइट ट्रैकर वेबसाइट के मुताबिक, प्लेन ने रविवार रात 11:47 बजे दोबारा उड़ान भरी और अपने निर्धारित समय से 5 घंटे 27 मिनट की देरी से सोमवार सुबह 2:07 बजे दिल्ली पहुंची.

यह भी पढ़ें: दक्षिण कोरिया में बड़ा हादसा, लैंडिंग के वक्त रनवे से फिसला विमान, देखें दुनिया आजतक 

प्लेन में बैठे सौरभ नाम के एक यात्री ने अपने X हैंडल @saurabhimalay1  पर लिखा, 'एआई 2820 फ्लाइट की अभी बेंगलुरु हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग हुई है. एक घंटे की अफरा-तफरी के बाद फ्लाइट दोबारा बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उतरी. सुरक्षित लैंडिंग के लिए कैप्टन को धन्यवाद. विमान के लैंड होने तक सभी सुरक्षा कर्मचारी अलर्ट मोड में रहे.' सौरभ ने X पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें यात्रियों को फ्लाइट से उतरते और एक शटल बस की ओर जाते हुए देखा गया. एक दूसरे यात्री को वीडियो शूट कर रहे सौरभ से यह कहते हुए सुना गया, 'आप अपना पुनर्जन्म (पुनर्जन्म) रिकॉर्ड कर रहे हैं.'

Advertisement

एयर इंडिया ने सौरभ के पोस्ट पर अपने आधिकारिक X हैंडल से प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'नमस्ते, हम आपके अनुभव के बारे में जानकर चिंतित हैं. फ्लाइट एआई 2820 की ऑपरेशनल इश्यू के कारण बेंगलुरु एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई. हमारे लिए यात्रियों और कू मेंबर्स की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसलिए, ऐसे निर्णय लिए जाते हैं. हमारी टीम सभी यात्रियों की सहायता के लिए लगन से काम कर रही है. हम आपके धैर्य और समझ की सराहना करते हैं.'

Live TV

Advertisement
Advertisement