बेंगलुरु के अनेकल में एक पटाखे की दुकान में आग लगने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग झुलस गए. दमकल की तीन गाड़ियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. कर्नाटक सरकार ने इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने घटना की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सरकार इस घटना में जान गंवाने वाले परिवारों को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद करेगी. यह घटना 7 अक्टूबर यानी शनिवार देर रात सामान ढोने वाले वाहन से दुकान तक पटाखे ले जाते समय हुई. हालांकि, पुलिस को अभी तक दुर्घटना का सही कारण पता नहीं चल पाया है.
पुलिस के अनुसार, पटाखा दुकान का मालिक नवीन एक कंटेनर वाहन से पटाखों के डिब्बे अपनी दुकान में उतारने की प्रक्रिया में था, तभी पटाखों में अप्रत्याशित रूप से आग लग गई.
सूचना मिलने पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. इस घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भी अस्थायी रूप से रुक गया था. आग की घटना की जांच के लिए एफएसएल की एक टीम गठित की गई है.