scorecardresearch
 

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर ब्राजील के शख्स ने चुराई ₹5 लाख से ज्यादा की घड़ियां

पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई शिकायत के जरिए पता चला है कि 4 जनवरी को ब्राजील से संबंध रखने वाला पैसेंजर रवि गामा दोपहर करीब 1 बजे आया और टर्मिनल 2 पर स्थित ETHOS ड्यूटी फ्री स्टोर, दुकान नंबर 3T54-05 पर पहुंचा. यहीं से उसने घड़ी चुराई.

Advertisement
X
एयरपोर्ट से चुराई घड़ी (प्रतीकात्मक तस्वीर/Meta AI)
एयरपोर्ट से चुराई घड़ी (प्रतीकात्मक तस्वीर/Meta AI)

बेंगलुरु (Bengaluru) के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक चोरी का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, टर्मिनल 2 पर हुई इस घटना के संबंध में पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. ब्राजील के शख्स रवि गामा (34) ने घर वापस जाने से पहले बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIA) पर एक ड्यूटी-फ्री स्टोर से कथित तौर पर करीब 5 लाख रुपए से ज्यादा की दो हाथ की घड़ियां चुरा लीं.

Advertisement

चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और बाद में फुटेज के जरिए पता चला कि ब्राजीली नागरिक ने स्टोर से घड़ी चुराई है.

स्टोर वाले ने क्या बताया?

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस स्टेशन में दर्ज केस में शिकायत करने वाले ने बताया कि 4 जनवरी को ब्राजील से संबंध रखने वाला पैसेंजर रवि गामा दोपहर करीब 1 बजे आया और टर्मिनल 2 पर स्थित ETHOS ड्यूटी फ्री स्टोर, दुकान नंबर 3T54-05 पर पहुंचा. हमारे स्टोर के कर्मचारी, इलैया राज ने उसकी सहायता करना शुरू किया. रवि गामा ने एक Tag Heuer घड़ी खरीदी. आरोपी का पासपोर्ट नंबर GJ105516 है.

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर स्टाफ की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, पत्नी से अफेयर का शक

'देखते वक्त जेब में रख लिया घड़ियां...'

Advertisement

शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि इसके बाद आरोपी ने 1000 डॉलर की कीमत वाली लग्जरी घड़ियां खरीदने में रुचि दिखाई. उस वक्त, उसने Frederique Constant (Model No. FC-270N4P6B) की एक लग्जरी घड़ी जेब में डाल ली, जिसकी कीमत 94,500 रुपए थी. थोड़ी देर बाद, उसने और भी लग्जरी घड़ियां देखीं और खरीदने के लिए तीन घड़ियां सेलेक्ट किया.

दर्ज की गई शिकायत में आगे बताया गया है कि जब बोर्डिंग का वक्त आया, तो उसने जल्दबाजी का दावा किया और बिलिंग प्रोसेस के वक्त, Frederique Constant (Model No. FC303AT3DNH6) की एक और लग्जरी घड़ी (कीमत ₹2,37,000) अपने पासपोर्ट और बोर्डिंग पास के साथ जेब में रख ली और स्टोर से निकल गया.

यात्री ने दो लग्जरी घड़ियां चुराई थीं, इसलिए उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए शिकायत दर्ज की गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement