बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर अब पत्नी ने मारपीट, दहेज प्रताड़ना और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. पत्नी ने दावा किया कि ससुराल में उसके साथ नौकरानी जैसा व्यवहार किया गया. उसे ठीक से खाना तक नहीं दिया तो शरीरिक संबंध बनाने के लिए पति हर दिन 5000 रुपए देने की बात कैसे कह सकता है. एक दिन पहले ही इंजीनियर ने पत्नी और ससुरालवालों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी.
पत्नी ने अपने जवाबी आरोपों में कहा कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर पति ने उसके साथ मारपीट की और नौकरानी की तरह व्यवहार किया. कथित तौर पर पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया, " पति ने ठीक से खाना तक नहीं दिया और घर की जरूरी चीजें भी नहीं खरीदीं. वह कैसे कह सकता है कि उसने मुझे शरीरिक संबंध बनाने के लिए हर दिन 5,000 रुपये दिए थे?" दरअसल, पति ने अपने आरोपों में कहा था कि पत्नी फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए हर दिन पांच हजार रुपए की मांग करती है.
पत्नी ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया. उसने खुलासा किया कि सास ने बेडरूम में कैमरा लगाने का सुझाव दिया और तलाक लेने के लिए दबाव डाला. यह भी कहा कि इंजीनियर पति ने उसके चुटकुले रिकॉर्ड किए और वीडियो एडिट कर उसे बदनाम करने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें: फिजिकल होने के लिए पैसे मांगती है पत्नी... इंजीनियर की क्या है कहानी?
इसके अलावा, आरोपों में कहा गया कि जेठ ने सलाह दी थी कि "पत्नी को गर्भवती कर दो, फिर वह कहीं नहीं जाएगी." पत्नी का आरोप है कि ससुरालवाले रोजाना परेशान करते हैं, ऐसे माहौल में मैं बच्चे कैसे पैदा कर सकती हूं?"
प्रताड़ना से तंग आकर मायके गई
पीड़िता ने बताया कि पति और उसके परिवार की प्रताड़ना से तंग आकर वह अपनी मां के घर चली गई, लेकिन बाद में लौट आई. उसे लगा कि हम आपसी सहमति से तलाक ले सकते हैं, क्योंकि माता-पिता ने शादी करवाने के लिए बहुत मेहनत की थी. हर दूसरी महिला की तरह, मुझे भी बेहतर स्थिति की उम्मीद थी." पत्नी ने पहले भी व्यालिकावल पुलिस स्टेशन में श्रीकांत के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई.
पति की शिकायत
दूसरी ओर, पति ने पति और सास पर रुपए मांगने समेत मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है. बताया कि उनकी शादी 14 अगस्त 2022 को लिंगायत मैट्रिमोनी के जरिए हुई थी. शादी से पहले सांस ने अपने खाते में 3 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए और 50,000 रुपये नकद लिए ले लिए थे.
साथ ही आरोप लगाया कि शादी के तीन साल बाद भी पत्नी उसके साथ ठीक से नहीं रह रही हैं. इंजीनियर पति ने कहा, "जब भी मैं पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करता हूं, वह प्रतिदिन 5000 रुपए की मांग करती है. अगर मैं उसे प्यार से गले लगाने की कोशिश करता हूं, तो वह मेरे गुप्तांगों पर चोट मारती है."
यह भी दावा किया कि पत्नी और सास ने 60 लाख रुपए के घर की किस्त के लिए हर महीने 75000 रुपए की मांग की और मना करने पर तलाक के लिए 40 लाख रुपए गुजारा भत्ता मांगा.
पत्नी के व्यवहार के कारण उसकी नौकरी तक चली गई. वह वर्क फ्रॉम होम के दौरान उसकी मीटिंग्स में दखल देती थी. उसने इस व्यवहार को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया है. जबकि पत्नी का अपनी सफाई में कहना है कि उसके चुटकुले रिकॉर्ड करके पति ने उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है.
पुलिस की कार्रवाई और तलाक की सलाह
पति की शिकायत के आधार पर व्यालिकावल पुलिस स्टेशन ने पुलिस ने एक गैर-संज्ञेय रिपोर्ट (एनसीआर) दर्ज की है. पुलिस ने पत्नी को बयान के लिए बुलाया, जहां उन्होंने वैवाहिक संबंध जारी रखने में दिलचस्पी नहीं जताई.
पति ने बताया कि वैवाहिक विवाद सुलझाने के लिए पति उन दोनों को मनोचिकित्सक के पास परामर्श के लिए ले गए थे. उस दौरान पत्नी ने साफ कहा कि वह पत्नी के रूप में रहने में रुचि नहीं रखती. फिर मनोचिकित्सक ने दोनों को आपसी सहमति से तलाक लेने की सलाह दी.