scorecardresearch
 

बेंगलुरु के VIP इलाके से चोरी हुआ बस शेल्टर, 10 लाख की लागत से एक हफ्ते पहले ही बना था

बेंगलुरु के कनिंघम रोड पर पुराने और जर्जर बस शेल्टर को हटाकर नया शेल्टर बनाया गया था. इसे बनाने में 10 लाख रुपये का खर्चा हुआ था. लेकिन चोरों ने इसके बनने के एक हफ्ते बाद ही इसे चुरा लिया. इसे बनाने वाली कंपनी ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

बेंगलुरु से चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. यहां विधानसभा से 1 किलोमीटर से भी कम दूरी पर बने एक बस शेल्टर को चोर उखाड़ ले गए. 10 लाख की लागत से स्टील के बने इस शेल्टर के बनाए जाने के एक हफ्ते बाद ही चोरों ने इस पर अपना हाथ साफ कर दिया. 

Advertisement

यह बस शेल्टर कनिंघम रोड पर बना था. जो काफी भीड़ भाड़ वाला इलाका है. बेंगलुरु शहर में बीएमटीसी बस शेल्टरों का निर्माण करने वाली कंपनी के एसोसिएट उपाध्यक्ष एन रवि रेड्डी ने चोरी होने के एक महीने बाद 30 सितंबर को हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 (चोरी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 
 
शिकायत में कहा गया है, ''हम बीबीएमपी के लिए शहर में बस शेल्टर बनाने का काम करते हैं. हमने 21 अगस्त को कनिघम रोड पर इस विशेष बस शेल्टर (कॉफी डे के नजदीक) का निर्माण किया था. यह स्टेनलेस स्टील से बना था. इसकी लागत 10 लाख रुपये थी. हालांकि, 28 अगस्त को जब हमने दौरा किया, तो शेल्टर वहां नहीं था. हमने बीबीएमपी अधिकारियों से पूछताछ की और उनसे पूछा कि क्या उनके पास शेल्टर को हटाने के बारे में कोई जानकारी है और उन्होंने कहा नहीं. इसके बाद हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया.''

Advertisement

दरअसल, इस जगह पर पुराना बस शेल्टर बना था. जो काफी जर्जर हालत में था. इसके बारिश में गिरने का खतरा था. ऐसे में इसे नया बनाने का फैसला किया गया था. इसी के तहत 21 अगस्त को 10 लाख की लागत से बने स्टील के इस शेल्टर को यहां बनाया गया था. 

Live TV

Advertisement
Advertisement