बेंगलुरु में भाजपा युवा मोर्चा, जिला समिति सदस्य प्रवीण नेतारू के हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया थुफैल हत्या के मामले में फरार आरोपियों में से एक था और एनआईए ने उसके बारे में कोई भी जानकारी साझा करने वाले को 5,00,000 का इनाम देने की घोषणा की थी.
एनआईए ने कल रात करीब साढ़े नौ बजे बेंगलुरू के अमृतहल्ली पुलिस थाना क्षेत्र के दशरहल्ली के पास गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि बीते माह ही एनआईए ने जुलाई 2022 के प्रवीण नेतारू हत्याकांड में प्रतिबंधित कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े 20 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी.
जांच से पता चला कि पीएफआई ने आतंक, सांप्रदायिक घृणा और समाज में अशांति पैदा करने के अपने एजेंडे के तहत और 2047 तक इस्लामिक शासन स्थापित करने के अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए सर्विस टीम या किलर स्क्वायड नामक गुप्त टीमों का गठन किया था. कुछ समुदायों और समूहों से संबंधित व्यक्तियों/ नेताओं की पहचान करने, उन्हें सूचीबद्ध करने और उन पर निगरानी रखने के लिए इन सेवा दल के सदस्यों को हथियारों के साथ-साथ निगरानी तकनीकों में हमले का प्रशिक्षण भी दिया गया था.
बेंगलुरू शहर, सुलिया टाउन और बेल्लारे गांव में आयोजित पीएफआई सदस्यों और नेताओं द्वारा साजिश की बैठकों को आगे बढ़ाने में, जिला सेवा दल के प्रमुख मुस्तफा पचर को एक विशेष समुदाय के एक प्रमुख सदस्य की पहचान करने और निशाना बनाने का निर्देश दिया गया था.निर्देशों के अनुसार, चार व्यक्तियों का पता लगाया गया और उनकी पहचान की गई और उनमें से प्रवीण नेतरू, जो भाजपा युवा मोर्चा, जिला समिति सदस्य थे, पर 26 जुलाई 2022 को हमला किया गया. बड़े पैमाने पर लोगों के बीच आतंक पैदा करने के लिए घातक हथियारों से उनकी हत्या कर दी गई.