scorecardresearch
 

बेंगलुरु में न्यू ईयर पर एक गलती पड़ेगी भारी, कई सड़कें भी रहेंगी बंद, एडवाइजी जारी

एडवाइजरी में बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि न्यू ईयर के जश्न के लिए एमजी रोड, ब्रिगेड रोड, रेजीडेंसी रोड, सेंट मार्क्स रोड और चर्च स्ट्रीट सहित शहर के प्रमुख क्षेत्रों में ट्रैफिल की आवाजाही 31 दिसंबर की शाम से 1 जनवरी 2024 की रात तक बंद कर दी है.

Advertisement
X
न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर बेंगलुरु पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है (फोटो- रॉयटर्स)
न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर बेंगलुरु पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है (फोटो- रॉयटर्स)

2024 का आगाज होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं और न्यू ईयर को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मॉल, पब और क्लब जश्न के लिए तैयार हैं. सुरक्षा व्यव्सथा चाक-चौबंद है. इस बीच बेंगलुरु पुलिस ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर सख्त कदम उठाए हैं. इसमें शराब पीकर गाड़ी चलाने से लेकर कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक भी शामिल है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक मंगलवार को जारी एडवाइजरी में बेंगलुरु पुलिस ने बताया कि न्यू ईयर के जश्न के लिए एमजी रोड, ब्रिगेड रोड, रेजीडेंसी रोड, सेंट मार्क्स रोड और चर्च स्ट्रीट सहित शहर के प्रमुख क्षेत्रों में ट्रैफिल की आवाजाही 31 दिसंबर की शाम से 1 जनवरी 2024 की रात तक बंद कर दी है.

इन सड़कों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित

पुलिस के मुताबिक, ट्रैफिक जाम की आशंका के चलते एमजी रोड, ब्रिगेड रोड, म्यूजियम रोड, रेस्ट हाउस रोड, रेजीडेंसी क्रॉस रोड के आसपास वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. 31 दिसंबर की रात 8 बजे से 1 जनवरी की रात 1 बजे के बीच पुलिस और आवश्यक सेवाओं के वाहनों को छोड़कर किसी भी यहां पर किसी भी अन्य वाहन की आवाजाही पर रोक रहेगी.

1 बजे के बाद पार्टी की अनुमति नहीं

Advertisement

सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से होटल, क्लब और पब सहित शहर में सभी पार्टियों को 1 बजे तक खत्म करने के निर्देश दिए गए हैं. शहर के सभी होटलों, क्लबों और पबों को वहां आने वाले लोगों के नाम, उम्र और फोन नंबर सहित अन्य डिटेल्स का रिकॉर्ड बनाए रखने के लिए भी कहा गया है.

पुलिस एडवाइजरी के मुताबिक ब्रिगेड रोड पर पैदल यात्रियों को केवल एमजी रोड जंक्शन से ओपेरा जंक्शन तक चलने की अनुमति होगी. नए साल पर विपरीत दिशा में चलना प्रतिबंधित किया गया है. जो लोग एमजी रोड जाना चाहते हैं वे रेजीडेंसी रोड क्रॉस (शंकरनाग थिएटर क्रॉस के पास) के जरिए जा सकते हैं.

ये हरकतें की तो होगा एक्शन

दुर्घटनाओं और हादसों को रोकने के लिए 31 दिसंबर की रात 11 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6 बजे तक सभी फ्लाईओवरों (अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जाने वाले फ्लाईओवर को छोड़कर) पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. लापरवाही से गाड़ी चलाने, शराब पीकर गाड़ी चलाने, रेसिंग करने, बाइक स्टंट करने और जनता को असुविधा पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement