scorecardresearch
 

बेंगलुरु पुलिस ने शुरू की नई पहल, ट्रैफिक रूल तोड़ा तो बॉस को जाएगा ईमेल और अलर्ट

बेंगलुरु पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को सबक सिखाने के लिए एक नई पहल शुरू की है. इस पहल में ट्रैफिक पुलिस व्हाट्सएप चैनल के जरिए रूल्स तोड़ने की पूरी जानकारी जुटा कर आप जहां काम करते हैं, वहां ईमेल के जरिए अलर्ट भेजा जाएगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस पहल का मकसद लोगों में जागरूकता बढ़ाना और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी में कमी लाना है.

Advertisement
X
ट्रैफिक नियमों तोड़ने पर बेंगलुरु पुलिस ने शुरू की नई पहल
ट्रैफिक नियमों तोड़ने पर बेंगलुरु पुलिस ने शुरू की नई पहल

बेंगलुरु की सड़कों पर हर दिन ट्रैफिक नियमों का धज्जियां उड़ाने वालों पर लगाम लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक नई पहल शुरू की है. इस पहल में ट्रैफिक पुलिस व्हाट्सएप चैनल के जरिए नियम तोड़ने वाले की पूरी जानकारी जुटा कर उस व्यक्ति की कंपनी में ईमेल के जरिए उसके बॉस को अलर्ट भेजेगी.

Advertisement

पायलट मोड में है ये प्रोजेक्ट

डीसीपी ट्रैफिक ईस्ट ने कहा, अभी इस अभियान का इस्तेमाल पायलट मोड में है. इसका मकसद लोगों में जागरूकता बढ़ाना और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी में कमी लाना है.

पुलिस के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने सड़क के गलत साइड में दोपहिया वाहन चालने वाले लोगों की पहचान करने की शुरुआत कर दी है. साथ ही सभी उल्लंघनों के मामले में एक लिस्ट भेजी है.  

कंपनी में भी जाएगा ईमेल

हम ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले व्यक्ति की जानकारी निकाल कर, जिस कंपनी में वह काम करते है. वहां ईमेल और अलर्ट भेजेंगे. इस पहल को फिलहाल पूर्वी बेंगलुरु के मदीवाला इलाके में 15 दिन पहले 48 ट्रैफिक पुलिस स्टेशनों में ट्रायल मोड में लागू किया गया है. इस अभियान को लोगों की प्रतिक्रिया के आधार पर जिले के अन्य हिस्सों लागू किया जाएगा.

Advertisement

ट्रैफिक पुलिस ने कहा, हमने देखा है कि कई लोगों वन-वे रोड के आते जाते हैं. हम इस तरह के यातायातों के नियमों की अनदेखी को कम करना चाहते हैं.

पहले भी बनाए जा चुके हैं सख्त नियम

इससे पहले बेंगलुरु की ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का पालन कराने के लिए कई सख्त नियम बना चुकी है, लेकिन वर्किंग आवर्स में अक्सर बेंगलुरु की सड़कों पर भीषण जाम देने को मिल जाता है. अब इससे लोगों को निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने इस खास अभियान को शुरू कर दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement