बेंगलुरु में भारी बारिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है. बारिश के आगे बेबस बेंगलुरु की हालत बिगड़ती जा रही है. एक दिन पहले सड़कों पर दिख रहा जलजमाव अब रिहायशी बस्तियों तक फैल गया है. सिलिकॉन सिटी की पॉश कॉलोनियों में एनडीआरएफ की नाव चल रही है. सड़क पर कहीं बस फंस जाती है तो कहीं लग्जरी कार बह रही हैं.
सिलिकॉन सिटी के बाशिंदों ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि ऐसी तस्वीरें उन्हे अपने आस पास ही देखने को मिलेगी. रास्ते में फंसी लग्जरी कार को बैलगाड़ी की तरह खींच कर निकाला जा रहा है. सड़क पर बने तालाब के बीच बस फंस गई थ, जिसे सैंकड़ों लोगों ने मिलकर बाहर निकाला. कंपनियों के कर्मचारी ट्रैक्टर पर सवार होकर दफ्तर जाते नजर आए.
यहां देखिए वीडियो-
पानी इतना था कि कारें चल नहीं सकती थी. ऐसे में ट्रैक्टर की सवारी ही सहारा बनी. आज भी कर्मचारियों के आने-जाने और स्थानीय लोगों के लिए रेस्क्यू के लिए ट्रैक्टर की ही मदद ली जा रही है. पानी घरों के अंदर भी घुस गया है. बेंगलुरु के एक प्राइवेट विला में बारिश के पानी से शानदार ड्रॉइंग रूम, स्वीमिंग पूल में तब्दील हो गया.
Family and my Pet Albus has been evacuated on a Tractor from our society that’s now submerged. Things are bad. Please take care. DM me if you need any help, I’ll try my best to help. pic.twitter.com/MYnGgyvfx0
— Gaurav Munjal (@gauravmunjal) September 6, 2022
बारिश के एक दिन बाद भी जलजमाव इतना है कि गाड़ियां पानी में फर्राटा मारने की कोशिश में जुटी रही. ऐसा नहीं है कि मुसीबत सिर्फ सड़कों तक है. रिहायशी इलाकों का हाल भी बुरा है. बेंगलुरु की बड़ी बड़ी सोसाइटी पानी से घिर गई. बेसमेंट में पानी भर गया. दुकानों में पानी भर गए. हाल ये था कि बेंगलुरु के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए.
बेंगलुरु नगर निगम का कहना है कि 30 अगस्त से 4 सितंबर तक सामान्य से 5 गुना ज्यादा बारिश हुई है. नगर निगम के मुताबिक, महादेवपुरा में सबसे ज्यादा बुरा हाल है, मोटर पंप से पानी निकालने की लगातार कोशिश हो रही है. रेस्क्यू के लिए 20 नावों को लगाया गया है. कुल मिलाकर एक दिन की बारिश ने बेंगलुरु को पानी-पानी कर दिया.