बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में आतंकी Musaavir Hussain Shazib ने IED रखा था. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि संदिग्ध कोई और नहीं, बल्कि NIA से वांटेड इनामी आतंकी Musavir Hussain Shazib है. वह Shivmoga मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है. इस मामले में जांच एजेंसियों को अब तक जितने भी इनपुट मिले हैं और संदिग्ध का जो हुलिया सीसीटीवी में कैद हुआ है, वो musaavir से काफी मेल खाता है.
सूत्रों के अनुसार, Musaavir Hussain Shazib के साथ ब्लास्ट में साथ देने वाले आतंकी की भी पहचान कर ली गई है. Musaavir Hussain के साथ साजिश में अब्दुल माथेरन ताहा भी शामिल था. अब्दुल माथेरन ताहा भी NIA से वांटेड है, उस पर भी NIA ने इनाम रखा हुआ है.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु ब्लास्ट: आरोपी ने दो घंटे के अंदर बदले थे कपड़े, CCTV फुटेज में सामने आया अलग-अलग हुलिया
बेंगलुरु ब्लास्ट का मुख्य आरोपी Musaavir Hussain Shazib और अब्दुल माथेरन तीर्थहल्ली शिवमोग्गा कर्नाटक के रहने वाले हैं. दोनों पहले कर्नाटक में हुई एक आतंकी घटना में शामिल रहे हैं और NIA से वांटेड हैं. दोनों पर NIA ने 3-3 लाख का इनाम रखा हुआ था.
बीते 1 मार्च को रामेश्वरम कैफे में हुआ था धमाका
बता दें कि बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे (Rameshwaram Cafe) में बीते 1 मार्च को दोपहर करीब 1 बजे विस्फोट हुआ था. इसमें 10 लोग घायल हो गए थे. धमाका होते ही कैफे के अंदर धुआं भर गया और जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने नजर आए थे. शुरू में लोगों को लगा था कि शायद ये सिलेंडर ब्लास्ट है, लेकिन जब पुलिस और NIA की टीम मौके पर पहुंची तो शक की सूई दूसरी ओर घूम गई. इसके बाद केस पूरी तरह NIA को सौंप दिया गया.
कैफे में ब्लास्ट के आरोपी की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. तस्वीरों में आतंकी अलग अलग दिन कभी टोपी तो कभी बिना टोपी और कभी मास्क पहनकर बस में यात्रा करते हुए देखा गया था. इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने संदिग्ध की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए इसके बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की थी.