बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड इलाके में स्थित मशहूर रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार की दोपहर सबकुछ सामान्य चल रहा था. लोगों की भीड़ लगी थी. लोग अपने खाने का लुत्फ उठा रहे थे, कैफे का स्टाफ कस्टमर्स को सर्व करने में लगा था. काउंटर पर लोग ऑर्डर दे रहे थे, पेमेंट कर रहे थे. तभी एक जोरदारा धमाका हुआ और शांत माहौल दहशत से भर गया. कैफे में चीख-पुकार और अफरा-तफरीमच गई. इस विस्फोट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
कैफे के अंदर एक बैग में विस्फोटक रखा था
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके को एक बम विस्फोट बताया है और कम से कम नौ लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. पुलिस ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को अपनी ब्रीफिंग में बताया कि कैफे के अंदर एक बैग में विस्फोटक रखा गया था. सिद्धारमैया ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति कैफे के अंदर बैग रखते हुए दिख रहा है. पुलिस के मुताबिक कैफे में कोई और विस्फोटक नहीं मिला है.
सिद्धारमैया ने कहा कि जिस व्यक्ति ने कैफे के अंदर बैग रखा, उसे सीसीटीवी फुटेज में कैश काउंटर से एक टोकन लिेते हुए देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस बारे में कैशियर से पूछताछ की जा रही है. घायलों में कैफे के स्टाफ मेम्बर्स और एक कस्टर शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, उनकी चोटें गंभीर नहीं हैं. धमाके के तुरंत बाद फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य इकट्ठे किए. पुलिस विस्फोट से पहले के घटनाक्रमों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.
रामेश्वरम कैफे में हुए धमाके में घायलों की सूची
धमाके की चपेट में आई स्वर्णम्बा (49) नाम की महिला 40% जल गई है. अन्य घायलों में कैफे स्टाफ फारूक (19), अमेज़ॅन कंपनी का कर्मचारी दीपांशु (23), मोहन (41), नागश्री (35), मोमी (30), बलराम कृष्णन (31), नव्या (5), श्रीनिवास (67) शामिल हैं. कैफे में धमाके वाली जगह से बैटरी, जला हुआ बैग और कुछ आईडी कार्ड मिले हैं. राज्य के गृहमंत्री ने कहा कि धमाका कैफे के सीटिंग एरिया में हुआ.