scorecardresearch
 

Bengaluru Cafe Blast: बेंगलुरु कैफे में ब्लास्ट करने वाले और साजिश के मास्टरमाइंड की पश्चिम बंगाल से हुई गिरफ्तारी

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस में NIA को बड़ी कामयाबी मिली है. नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने ब्लास्ट को अंजाम देने वाले आरोपी के साथ एक साजिशकर्ता को भी डिटेन कर लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
X
रामेश्वर कैफे ब्लास्ट का साजिशकर्ता अब्दुल मथीन ताहा और आरोपी मुसाविर शाजीब हुसैन.
रामेश्वर कैफे ब्लास्ट का साजिशकर्ता अब्दुल मथीन ताहा और आरोपी मुसाविर शाजीब हुसैन.

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने एक्शन लेते हुए ब्लास्ट को अंजाम देने वाले आरोपी और एक साजिशकर्ता को पकड़ लिया है. दोनों आरोपियों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया गया. जिन दो आरोपियों को जांच एजेंसी पकड़ा है उनके नाम अब्दुल मथीन ताहा और मुसाविर शाजीब हुसैन है. 

Advertisement

जांच एजेंसी ने पहले मुख्य आरोपी मुसाविर शाजीब हुसैन की पहचान की थी, जिसने विस्फोट को अंजाम दिया था. इस मामले में एक अन्य साजिशकर्ता अब्दुल मथीन ताहा की भी पहचान की थी, जो अन्य मामलों में भी एजेंसी द्वारा वांछित है. दोनों को पकड़ लिया गया है.

इससे पहले एनआईए की टीमों द्वारा कर्नाटक में 12, तमिलनाडु में 5 और उत्तर प्रदेश में एक जगह सहित कुल 18 स्थानों पर कार्रवाई की गई थी. इस दौरान सह-साजिशकर्ता मुजम्मिल शरीफ को गिरफ्तार कर लिया गया था. एनआईए ने इस केस को 3 मार्च को अपने हाथ में लिया था. NIA ने कुछ दिनों पहले प्रेस रिलीज जारी की थी, जिसमें बताया गया था कि ब्लास्ट को किसने अंजाम दिया था.

नवरात्र में फिर खुला रामेश्वरम कैफे

बता दें कि एक मार्च को बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में ब्लास्ट हुआ था. इस धमाके में 9 लोग घायल हो गए थे. पुलिस सूत्रों ने कहा था कि कैफे में टाइमर का उपयोग करके आईईडी बम धमाका किया गया था. धमाके के बाद महाशिवरात्रि के अवसर पर कैफे को बड़ी धूमधाम से फिर से खोला गया था.

Advertisement

प्रशासन के मुताबिक, ग्राहकों की जांच के लिए कैफे के प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं. एंट्री की अनुमति देने से पहले कर्मचारी प्रत्येक ग्राहक की हैंडहेल्ड डिटेक्टरों से जांच की जाएगी. सभी ग्राहकों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और कर्मचारी किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement