बेंगलुरु में रियल एस्टेट एजेंट लोकनाथ सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी गई. 37 वर्षीय रियल एस्टेट एजेंट और लोन कंसल्टेंट लोकनाथ सिंह की खौफनाक हत्या से बेंगलुरु में हड़कंप मच गया. शुरू में जो एक दुखद हत्या लग रही थी, वह जल्द ही विश्वासघात और अपने ही घर में रची गई हत्या की एक दर्दनाक कहानी में बदल गई.
डीसीपी नॉर्थ बेंगलुरु सैदुल अदावथ ने कहा, "हमने उनकी हत्या के लिए उनकी पत्नी और सास को गिरफ्तार कर लिया है, आगे की जांच जारी है."
क्या है पूरा मामला?
22 मार्च को शाम करीब साढ़े पांच बजे पुलिस को इमरजेंसी नंबर 112 पर एक कॉल मिली. मौके पर पहुंचने पर उन्हें एक सुनसान इलाके में खड़ी कार में लोकनाथ का शव मिला, उसका गला बुरी तरह से कटा हुआ था. लोकनाथ दो साल से एक महिला के साथ गुप्त संबंध में था. दिसंबर 2024 में, इस जोड़े ने कुनिगल में एक समारोह के जरिए शादी कर लिया था. लेकिन इस शादी को परिवार से छिपाकर रखा, जिन्होंने उनकी उम्र के अंतर के की वजह शादी का विरोध किया था.
शादी के बाद लोकनाथ ने अपनी पत्नी को उसके मायके छोड़ दिया और परिवार से सच्चाई छिपाए रखी. करीब दो हफ्ते पहले सच्चाई सामने आई और इसके साथ ही लोकनाथ के कथित विवाहेतर संबंधों और संदिग्ध व्यवसायिक गतिविधियों का खुलासा हुआ. परिवार में तनाव बढ़ गया और इसके बाद बहस, धमकियों और तलाक की चर्चाओं का दौर शुरू हो गया.
यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में रिसॉर्ट पॉलिटिक्स.... मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, YSRCP को बस से बेंगलुरु भेजने पड़े पार्षद
सुनसान जगह पर की हत्या
पुलिस ने बताया कि लोकनाथ ने अपने ससुराल वालों को धमकाना शुरू कर दिया, जिससे उनका डर और बढ़ गया और उसकी पत्नी और सास का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने उसे जान से मारने की साजिश रची. उन्होंने कथित तौर पर उसे कमजोर करने के लिए उसके खाने में नींद की गोलियां मिला दीं. फिर उसकी पत्नी बातचीत के बहाने उसे चिक्काबनावरा ले गई, जबकि उसकी मां ऑटो में उसका पीछा करती रही.
एक सुनसान जगह पर दोनों ने इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया, कार के अंदर लोकनाथ का गला रेत दिया और मौके से भाग गए. लोकनाथ के भाई द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद जांच शुरू हुई और आखिरकार भयावह सच्चाई सामने आई.
दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया है. आगे की पूछताछ में यह भी पता चला कि लोकनाथ पहले से ही धोखाधड़ी के एक मामले में बेंगलुरु सीसीबी की जांच के दायरे में था.