बेंगलुरु (Bengaluru) में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social media influencer) के साथ 10 साल के लड़के ने छेड़छाड़ कर दी. लड़की सड़क पर चलते हुए वीडियो बना रही थी, उसी दौरान नाबालिग उसके पास आया और घिनौनी हरकत करने लगा. यह घटना कैमरे में कैद हो गई है. वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया.
जानकारी के अनुसार, यह घटना बेंगलुरु के बीटीएम लेआउट इलाके की है. यहां सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencer) अपने घर लौट रही थी. लड़की सड़क पर चलते हुए वीडियो बना रही थी. इसी दौरान 10 साल का लड़का साइकिल चलाते हुए लड़की के पास पहुंचा और छेड़छाड़ कर दी. लड़के की ये घिनौनी हरकत इन्फ्लुएंसर के कैमरे में कैद हो गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.
यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन में मेडिकल छात्रा के साथ छेड़छाड़, शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी शख्स गिरफ्तार
वीडियो वायरल होने ही मामला बेंगलुरु पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने पीड़ित लड़की से घटना को लेकर संपर्क किया, हालांकि लड़की ने औपचारिक रूप से पुलिस से शिकायत दर्ज नहीं करवाई. पुलिस ने अपने स्तर से इस मामले में आरोपी की पहचान की, जो कि एक 10 साल का लड़का है.
इस मामले में पुलिस ने आरोपी लड़के को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके बाद पीड़ित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने एक वीडियो शेयर कर बेंगलुरु पुलिस का धन्यवाद किया. लड़की ने लिखा कि बहुत-बहुत धन्यवाद, पूरी टीम. मैं उन सभी की आभारी हूं, जो मेरे साथ खड़े रहे और मुझे सपोर्ट किया. पुलिस ने स्पष्ट किया कि वह इस मामले में कानूनी पहलुओं पर ध्यान दे रही है. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने गुस्सा जाहिर किया.