बेंगलुरु के जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय कामराज और महिला ग्राहक हितेशा चंद्राणी का मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस बीच मामले में एक नई जानकारी सामने आई है. हितेशा ने बेंगलुरु शहर छोड़ दिया है. हितेशा ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उसने सुरक्षा कारणों से बेंगलुरु छोड़ने का फैसला लिया है.
हितेशा चंद्राणी का कहना है कि उसके घर का पता लीक हो गया था, ऐसे में उसने बेंगलुरु छोड़ने का फैसला किया. बकौल हितेशा बेंगलुरु मेरे घर जैसा है, मुझे शहर बेहद पसंद है. मुझे गलत समझा गया. जांच एजेंसियों द्वारा निष्पक्ष जांच से ही सच्चाई सामने आएगी.
अपने बयान में हितेशा कहती हैं कि घटना के बाद से सोशल मीडिया पर ट्वीट, पोस्ट और बयानों के माध्यम से उनपर हमला किया जा रहा है. यही कारण है कि मैंने बयान जारी कर अपनी बात रखने का फैसला किया.
हितेशा चंद्राणी ने अपने बयान में कहा कि जब से घटना घटी है, मुझे परेशान किया गया. दुर्व्यवहार किया गया. मेरी जान को खतरा है. मेरी बात रखने के लिए मेरे पास कोई पीआर एजेंसी नहीं है. मुझे अपनी नाक पर चोट के लिए डॉक्टर के पास तक जाना पड़ा. मुझे और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई.
बता दें कि बीते दिनों हितेशा चंद्राणी ने एक पोस्ट शेयर कर जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय कामराज पर आरोप लगाया था कि उसने फूड डिलीवरी के दौरान उसके साथ बद्तमीजी की और चेहरे पर पंच मारा. इस हमले में उसकी नाक पर गंभीर चोट आई.
वहीं डिलीवरी ब्वॉय कामराज का कहना है कि जब वो महिला के घर पेमेंट लेने के लिए पहुंचा तो हितेशा मुझसे लेट आने को लेकर झगड़ा करने लगी. डिलीवरी ब्वॉय के मुताबिक, हितेशा ने उसे पैसे देने से इनकार किया तो कंपनी ने खाना वापस लाने को कहा. लेकिन, उन्होंने खाना वापस नहीं दिया. इसी दौरान उसने जब चप्पल से मारने की कोशिश की तो जब वह खुद को बचा रहा था, तब लड़की का हाथ खुद ही उसके मुंह पर लगा और रिंग से चोट लग गई.