पंजाब में गुरुवार को नए सीएम भगवंत मान ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी सरकार भगत सिंह के शहीदी दिवस पर एंटी करप्शन हेल्पलाइन शुरू करेगी. दिल्ली सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के इस ऐलान को ऐतिहासिक बताते हुए कदम की सराहना की.
केजरीवाल ने सीएम मान के ऐलान के बाद एक वीडियो जारी किया. जिसमें उन्होंने हेल्पलाइन नंबर को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि अब पंजाब में अगर आप सरकारी दफ्तर में काम कराने जाओ और कोई रिश्वत मांगे, तो मना मत करना. ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग करना और उसे उस नम्बर पर भेज देना, जो भगवंत मान 23 मार्च को रिलीज करेंगे. वो उनका पर्सनल व्हाट्सएप नम्बर होगा. इसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
49 दिन की सरकार में खत्म किया भ्रष्टाचार!
उन्होंने आगे कहा कि 49 दिन की सरकार में हमने दिल्ली में ऐसा किया था, दिल्ली में भ्रष्टाचार खत्म हो गया था. आम आदमी का फोन उसके लिए सबसे बड़ा हथियार बन गया था. किसी से कोई रिश्वत मांगता था, तो वो कहता था कि फोन निकालूं? रिकॉर्डिंग करूं? और ऑफिसर उसका काम करता था. जब दोबारा हमारी सरकर बनी और हमने इसे लागू करने की कोशिश की, तो प्रधानमंत्री ने ऑर्डर लागू करके हमारी एंटी करप्शन ब्रांच हमसे छीन ली. सवाल है कि ACB क्यों छीनी?
75 साल हो गए आजादी के, 75 साल के बाद भी दफ्तर में आम आदमी से काम कराने के किए पैसे मांगे जाते हैं. क्योंकि सभी पार्टियों की सरकारों ने मिलकर करप्शन किया है. एक राशन कार्ड बनाने में लिया जाने वाला पैसा ऊपर तक जाता है. ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए पैसा लिया जाता है. जहां मंत्री, मुख्यमंत्री पैसा खाते हों, वहां काम कराने के लिए पैसे तो देने पड़ेंगे.
'जैसे दिल्ली में ख़त्म हुआ भ्रष्टाचार, वैसे पंजाब में भी होगा'
AAP के प्रमुख ने कहा कि सिर्फ आम आदमी पार्टी की सरकार है, जहां रिश्वत नहीं ली जाती है, क्योंकि केजरीवाल, केजरीवाल के मंत्री और भगवंत मान पैसे नहीं खाते हैं. हम सिस्टम को ठीक करने आए हैं. जैसे दिल्ली से भ्रष्टाचार खत्म हुआ, यहां भी खत्म होगा. 99 फीसदी केसेज में तो वैसे भी काम हो जाएगा. बहुत ऑफिसर ईमानदार हैं, चंद मछलियां ही तालाब को गंदा करती हैं, आप ईमानदारी से काम करें, लोगों ने बड़ा इंकलाब दिया है. हमें देशभर में भ्रष्टाचार खत्म करना है. हमने दिल्ली में यह किया, पंजाब में करना है, हमने दिखाया है कि इंकलाब लाया जा सकता है.