scorecardresearch
 

'उनके यहां कल्चर है...', पार्टी टूटने और AAP में बगावत को लेकर कांग्रेस नेता बाजवा के आरोपों पर भगवंत मान का पलटवार

AAP चीफ केजरीवाल ने पंजाब के अपने नेताओं की यह बैठक पार्टी की राज्य इकाई में बढ़ते आंतरिक असंतोष की चर्चा के बीच बुलाई थी. मीटिंग के बाद पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा,' AAP की पंजाब इकाई ने दिल्ली चुनाव के दौरान कड़ी मेहनत की थी, जिसके लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने उनका आभार जताया गया.'

Advertisement
X
Punjab Chief Minister Bhagwant Mann (File Photo)
Punjab Chief Minister Bhagwant Mann (File Photo)

दिल्ली के कपूरथला हाउस में आज (11 फरवरी) आम आदमी पार्टी (AAP) की एक अहम बैठक हुई. इस बैठक की खास बात यह थी कि इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ उनके मंत्री और राज्य के AAP विधायक-सांसद भी मौजूद थे. यह बैठक अरविंद केजरीवाल ने ली, जिसमें मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे.

Advertisement

बताया जा रहा है कि AAP चीफ केजरीवाल ने पंजाब के अपने नेताओं की यह बैठक पार्टी की राज्य इकाई में बढ़ते आंतरिक असंतोष की चर्चा के बीच बुलाई थी. मीटिंग के बाद पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा,'पंजाब कैबिनेट, हमारे विधायक और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल मीटिंग में मौजूद थे. AAP की पंजाब इकाई ने दिल्ली चुनाव के दौरान कड़ी मेहनत की थी, जिसके लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने उनका आभार जताया गया.' 

दिल्ली के जनादेश का सम्मान: भगवंत मान

भगवंत मान ने कहा,'AAP सरकार पंजाब में बुनियादी ढांचे के निर्माण और टोल का बोझ कम करने पर काम कर रही है. हमें पंजाब में काम में तेजी लानी होगी. दिल्ली में जो काम हुआ, वह पिछले 75 सालों में कभी नहीं हुआ. हार-जीत तो खेल का हिस्सा है. AAP पंजाब को आदर्श राज्य के रूप में विकसित करेगी. हम पंजाब में दिल्ली के अनुभव का उपयोग करेंगे. हम दिल्ली के जनादेश का सम्मान करते हैं. हम देश को पंजाब मॉडल दिखाएंगे.'

Advertisement

पंजाब में बड़ी-बड़ी कंपनियां कर रहीं निवेश

उन्होंने आगे कहा,'हमें काम पर ध्यान केंद्रित रखना होगा. हम साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं. कैसे ज्यादा से ज्यादा दिल जीतें, इस दिशा में काम करेंगे. बड़ी कंपनियों ने पंजाब में निवेश करना शुरू कर दिया है, जिसमें ग्रासिम और टाटा स्टील शामिल हैं.'

बाजवा के बयान पर ये बोले भगवंत मान

भगवंत मान से पंजाब के कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के उस दावे के बारे में पूछा गया, जिसमें बाजवा ने 30 से 40 विधायक संपर्क में होने की बात कही है. इस पर बाजवा ने कहा कि बाजवा पिछले 3 सालों से यही दावा कर रहे हैं. वे यह दावा करते रह सकते हैं क्योंकि ऐसी संस्कृति उनकी पार्टी में है.

Live TV

Advertisement
Advertisement