scorecardresearch
 

'दिल्ली भी घेरती और लाहौर भी आरोप लगाता है, हमारा धुआं क्या...', प्रदूषण पर भगवंत मान ने ली चुटकी

पंजाब के मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज की स्मॉग डिप्लोमेसी पर टिप्पणी करते हुए उनके दावे को खारिज कर दिया. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "मरियम कहती हैं. वह हमारे स्मॉग के लाहौर तक पहुंचने के बारे में मुझे पत्र लिखेंगी, जबकि दिल्ली भी अपने स्मॉग के लिए हमें दोषी ठहराती है. ऐसा लगता है कि हमारा स्मॉग बस गोल-गोल घूम रहा है."

Advertisement
X
Punjab Chief Minister Bhagwant Mann. (File photo)
Punjab Chief Minister Bhagwant Mann. (File photo)

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पाकिस्तानी नेता मरियम नवाज की स्मॉग डिप्लोमेसी पर टिप्पणी करते हुए उनके दावे को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा, 'मरियम कहती हैं कि हमारे स्मॉग के लाहौर तक पहुंचने के बारे में मुझे चिट्ठी लिखेंगी'.

Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज की स्मॉग डिप्लोमेसी पर टिप्पणी कर चुटकी लेते हुए कहा कि मरियम कहती हैं. वह हमारे स्मॉग के लाहौर तक पहुंचने के बारे में मुझे पत्र लिखेंगी, जबकि दिल्ली भी अपने स्मॉग के लिए हमें दोषी ठहराती है. ऐसा लगता है कि हमारा स्मॉग बस गोल-गोल घूम रहा है."

'पहले ही एक पाकिस्तान वाली से दुखी थे'

उन्होंने मजाकिया अंदाज में बोलते हुए ये भी कहा कि तुम भी लिख लो चिट्ठी पहले ही एक पाकिस्तान वाली से दुखी थे, तुम भी कर लो. क्या करें जहां भी प्रदूषण होता है लोग हमें ही बोलते हैं.

मान का यह बयान पाकिस्तान के पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज द्वारा हाल ही में भारत के साथ "स्मॉग डिप्लोमेसी" के अप्रत्याशित प्रस्ताव के मद्देनजर आया है. लाहौर और नई दिल्ली समेत दोनों देशों के प्रमुख शहर भारी प्रदूषण से जूझ रहे हैं जो दुनिया के सबसे प्रदूषित क्षेत्रों में शुमार है. 
 

Advertisement

क्या बोलीं मरियम नवाज

दरअसल, लाहौर में बीते दिनों प्रदूषण रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. लाहौर का AQI 1900 दर्ज किया गया था. इसको लेकर मरियम नवाज ने दावा किया था कि भारत के पंजाब की ओर से आने वाला धुआं लाहौर को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है. वहीं, लाहौर के अलावा कराची, पेशावर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी और मुल्तान में भी हवा भी जहरीली हो गई है.

लाहौर में हाल ही में आयोजित दिवाली कार्यक्रम में नवाज ने सहयोगी कार्रवाई के महत्व पर जोर दिया और कहा कि इस मुद्दे को भारत के साथ कूटनीतिक रूप से हल करने की जरूरत है। मैं पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिखने पर विचार कर रही हूं. यह राजनीतिक मामला नहीं है, यह मानवीय है.”
 

स्कूल, पार्क और चिड़ियाघर 17 नवंबर तक बंद

स्विस ग्रुप IQAir की लाइव रेटिंग के अनुसार, हवा की गुणवत्ता के मामले में लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. सरकार ने लाहौर सहित अन्य जगहों पर शैक्षणिक संस्थानों, पार्कों और चिड़ियाघरों जैसे सार्वजनिक स्थानों को पहले ही 17 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया है.

बता दें कि पाकिस्तान के लाहौर में प्रदूषण से बुरा हाल है. लाहौर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 1900 तक पहुंच गया था, जिसको देखते हुए लाहौर के प्रशासन ने एक हफ्ते के लिए स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. इसके अलावा लाहौर की सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा और कंस्ट्रक्शन वर्क को रोकने के लिए कहा गया है. वहीं प्राइवेट व सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारियों में से 50% को वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा गया है और लोगों को घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने की सलाह दी गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement