scorecardresearch
 

Bhai Dooj Wishes: 'भैया दूज का त्योहार है, भाई-बहन का प्यार है', इस खास अंदाज में दें भाई दूज की शुभकामनाएं

Happy Bhai Dooj 2022: भाई दूज के त्योहार के दिन हर बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना के लिए पूजा करती है. भाई भी अपनी बहनों को गिफ्ट के साथ उनकी रक्षी का वचन देते हैं. भाई-बहन के प्रेम के इस त्योहार को आप खास शुभकामना संदेश के जरिए स्पेशल बना सकते हैं.

Advertisement
X

Bhai Dooj Wishes in Hindi: हर साल भाई-बहन के दो त्योहार आते हैं, रक्षाबंधन और भाई-दूज. इस साल भाई दूज का त्योहार 26 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. भैया दूज के दिन बहनें अपने भाई के माथे पर प्रेम, विश्वास का तिलक करके गोले की मिठाई से उनका मुंह मीठा कराती हैं. इस खास मौके पर आप अपने भाई-बहन को Facebook, Whatsapp और अन्य सोशल मीडिया के जरिए स्पेशल Messeges भेजकर भाई दूज की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement

> भैया दूज का त्योहार है, भाई को तिलक लगाने के लिए बहना तैयार है.
जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भैया, आपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहना तैयार है.'
हैप्पी भाई दूज 2022!

 

> बहनें होती हैं प्यारी, 
बातें करती हैं न्यारी 
खुशियां देती हैं बहुत सारी
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

> प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो, उसे तुम हमेशा पाओ
भाई दूज के त्योहार पर भैया जल्दी घर आओ
आकर अपनी बहन से  तिलक लगवाओ
Happy Bhai Dooj 2022


> हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई
मेरी मां का दुलारा हैं मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवान
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन.
हैप्पी भाईदूज 2022

 

> चंदन का टीका रेशम का धागा
सावन की सुगंध बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद बहना का प्यार
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार.

Advertisement

 

> थाल सजा कर बैठी हूं अंगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियां से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे
Happy Bhai Dooj.

 

> चंदन का टीका रेशम का धागा, सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार, मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार.
भाई दूज की शुभकामनाएं.

 

> भाई दूज का त्योहार यकीनन है खास,
यूं ही बनी रहे हमेशा हमारे इस रिश्ते की मिठास.
हैप्पी भाई दूज. 

 

> मांगी थी दुआ मैंने रब से, देना एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दी एक प्यारी सी बहना और कहा संभालो ये अनमोल है सबसे.
Happy Bhai Dooj 2022.


 

Advertisement
Advertisement