scorecardresearch
 
Advertisement

भारत बंद से रेल और ट्रांसपोर्ट सुविधाएं प्रभावित, पढ़ें Ground Report

aajtak.in | 25 सितंबर 2020, 8:43 PM IST

कृषि बिलों के खिलाफ किसान संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है. प्रदर्शन में पंजाब और हरियाणा के किसान शामिल होने जा रहे हैं. इसके अलावा देश के 31 किसान संगठनों ने इस बंद का समर्थन किया है. भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) भी भारत बंद का समर्थन कर रहा है. किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 24 से 26 सितंबर तक रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है. इसके कारण कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. किसान कई जगह रेल लाइनों पर बैठ गए हैं. पंजाब के किसानों ने कहा है कि सरकार अगर उनकी बात नहीं मानती है तो 1 अक्टूबर से अनिश्चितकाल के लिए रेल यातायात ठप किया जाएगा.

Farmers Agitation (Photo- PTI) Farmers Agitation (Photo- PTI)

हाइलाइट्स

  • कृषि बिल के खिलाफ आज 'भारत बंद'
  • पूरे देश में सड़कों पर उतरेंगे किसान
  • किसान कई जगह रेल लाइनों पर बैठे
  • भारत बंद के दौरान कई ट्रेनें रद्द
8:43 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों के प्रदर्शन में ट्रैक्टर चलाते नजर आए तेजस्वी

Posted by :- kaushlendra singh

किसानों के भारत बंद का समर्थन करते हुए आरजेडी नेता ने ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने कुछ लाइनों के जरिए किसानों का आक्रोश जताने की कोशिश की है. तेजस्वी ने कुछ तस्वीरें भी ट्वीट की हैं जिसमें किसानों की भारी भीड़ नजर आ रही है और वो खुद ट्रैक्टर पर सवार दिखाई दे रहे हैं.

12:44 PM (4 वर्ष पहले)

नोएडा में प्रदर्शन के दौरान सड़कें ब्लॉक

Posted by :- Malaika Imam

उत्तर प्रदेश के नोएडा में भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने कृषि बिलों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सड़कें ब्लॉग कर दिया है. दिल्ली बॉर्डर के पास मंच पर प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. नोएडा के एडिशनल डीसीपी का कहना है कि हमने ट्रैफिक डायवर्ट किया है, ताकी लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.    

 



 

11:00 AM (4 वर्ष पहले)

ऊना-हिमाचल स्पेशल ट्रेन को किया जाएगा शॉर्ट टर्मिनेट 

Posted by :- Malaika Imam

किसान आंदोलन के कारण 25 सितंबर को शुरू होने वाली 02058/02057 नई दिल्ली-ऊना हिमाचल स्पेशल को चंडीगढ़ से शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा.

10:28 AM (4 वर्ष पहले)

अमृतसर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रदर्शन 

Posted by :- Malaika Imam

भारतीय किसान यूनियन और रिवोल्यूशनरी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के संरक्षण में कृषि बिलों के खिलाफ प्रदर्शन करते किसानों ने जलांधर में फिल्लौर के पास अमृतसर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को ब्लॉग कर दिया है. 

Advertisement
10:19 AM (4 वर्ष पहले)

कर्नाटक-तमिलनाडु राजमार्ग पर प्रदर्शन

Posted by :- Malaika Imam

कर्नाटक राज्य किसान संघ के सदस्यों ने कृषि बिलों के खिलाफ कर्नाटक-तमिलनाडु राजमार्ग पर बोमनाहल्ली के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जाहां लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने और प्रदर्शन के दौरान कोरोना सुरक्षा मापदंडों का पालन करने के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

9:38 AM (4 वर्ष पहले)

धनबाद-फिरोजपुर कैंट की यात्रा

Posted by :- Malaika Imam

धनबाद-फिरोजपुर कैंट ट्रेन फिरोजपुर कैंट नहीं जाएगी और अंबाला कैंट पर अपनी यात्रा खत्म करेगी. ट्रेन संख्या 03308 फिरोजपुर कैंट की जगह अंबाला कैंट से 24 से 26 सितंबर को चलेगी. 
 

9:34 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली की ओर आने-जाने वाली ट्रेनें प्रभावित

Posted by :- Malaika Imam

अमृतसर और फिरोजपुर में किसान रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठे हैं, जिससे दिल्ली की ओर आने-जाने वाली मालगाड़ियों और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है. फिरोजपुर रेलवे डिवीजन ने आंदोलन के चलते 24 से 26 सितंबरतक विशेष ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह या आंशिक रूप से रद्द कर दिया है. कई मालगाड़ियों और पार्सल गाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है.

9:31 AM (4 वर्ष पहले)

जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लगाया जाम

Posted by :- Malaika Imam

बिहार के कैमूर में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को जाम किया.आरपीएफ और जीआरपी के समझाने के बाद रेलवे ट्रैक छोड़ नेशनल हाईवे-2 पर पहुंकर वहां जाम लगाया. किसान बिल को किसान विरोधी बताते हुए जाम कर भारत सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
 

9:23 AM (4 वर्ष पहले)

हाईवे के सभी मेन रूट ब्लॉक रहेंगे

Posted by :- Malaika Imam

जालंधर में किसान किशनगढ़, फगवाड़ा, लांबड़ा अड्‌डा, ब्यास, परागपुर दोनों तरफ मेन हाईवे, करतारपुर, पीएपी चौक पर जाम लगाकर प्रदर्शन करेंगे. वहीं, प्रदर्शन के कारण सभी नेशनल हाईवे और मेजर डिस्ट्रिक्ट रूट ब्लॉक रहेंगे. सरकारी बसों को सुरक्षा को देखते हुए संचालित करने का आदेश दिया गया है. ज्यादातर रूट बंद रह सकती है. हाईवे के सभी मेन रूट बंद होने से ट्रैफिक प्रभावित रहेगा.

Advertisement
9:12 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली-चंडीगढ़ बस सेवा बंद

Posted by :- Malaika Imam

भारत बंद के चलते दिल्ली-चंडीगढ़ बस सेवा बंद है. किसान मूवमेंट पर 5 पुलिस की बटालियन मोर्चा संभालेगी. रेलवे ट्रैक और स्टेशन की सुरक्षा में जीआरपी व आरपीएफ भी चौकस है. अंबाला प्रशासन प्रदर्शन की वीडियोग्राफी भी करवा सकता है. 

9:12 AM (4 वर्ष पहले)

जालंधर से जाने वाली 14 ट्रेनें रद्द

Posted by :- Malaika Imam

जालंधर से जाने वाली 14 ट्रेनें रद्द की गई हैं. उन ट्रेनों में अमृतसर-मुंबई सेंट्रल, अमृतसर-कोलकाता, अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी, अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल, अमृतसर-हजूर साहिब नांदेड़, अमृतसर-हरिद्वार, अमृतसर-जयनगर, अमृतसर-जयनगर (2), जम्मूतवी-नई दिल्ली, अमृतसर-डिब्रूगढ़, फिरोजपुर कैंट-धनबाद, अमृतसर-न्यू जलपाईगुडी (2), अमृतसर-जयनगर (3) और अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल (2) शामिल हैं.

9:11 AM (4 वर्ष पहले)

नांदेड़-अमृतसर ट्रेन पुरानी दिल्ली तक

Posted by :- Malaika Imam

हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी, नई दिल्ली-जम्मूतवी स्पेशल राजधानी, अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी, गोल्डन टेंपल, कर्मभूमि स्पेशल, बांद्रा-अमृतसर, सचखंड एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, सरयू-यमुना, धनबाद-फिरोजपुर, जयनगर-अमृतसर हमसफर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें शनिवार तक निरस्त रहेंगी. वहीं नांदेड़-अमृतसर ट्रेन पुरानी दिल्ली पर आकर खत्म होगी. 25 और 26 सितंबर को ट्रेन संख्या 02716 अमृतसर के बजाय पुरानी दिल्ली से चलेगी. इसके अलावा कई मालगाड़ियों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है. 

9:09 AM (4 वर्ष पहले)

अंबाला रेल रूट बंद

Posted by :- Malaika Imam

ट्रेनों को अम्बाला कैंट, सहारनपुर और दिल्ली स्टेशन पर टर्मिनेट किया जा रहा है. वहीं, किसान आंदोलन को देखते हुए अंबाला-लुधियाना, चंडीगढ़-अंबाला रेल रूट बंद कर दिया गया है. इसके चलते रेलवे ने करीब दो दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ट्रेनें रूट डायवर्ट कर चलाई जा रही है.

9:08 AM (4 वर्ष पहले)

9 पार्सल ट्रेनें रद्द

Posted by :- Malaika Imam

अगले तीन दिन तक आंदोलन के मद्देनजर मुंबई-अमृतसर, न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर, नांदेड़-अमृतसर, हरिद्वार-अमृतसर, जन शताब्दी एक्सप्रेस, जय नगर एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस, करम भूमि एक्सप्रेस, गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस सहित 9 पार्सल ट्रेनें रद्द रहेंगी. 

Advertisement
9:07 AM (4 वर्ष पहले)

पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनें रद्द

Posted by :- Malaika Imam

रेल रोको आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने शनिवार तक 20 स्पेशल ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द और पांच को गंतव्य से पहले रोक दिया है. पंजाब में रेल ट्रेक पर प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया है. 26 सितंबर तक कोई भी यात्री व पार्सल ट्रेनें पंजाब नहीं जाएंगी. 

Advertisement
Advertisement