scorecardresearch
 

भारत बायोटेक की इस वैक्सीन का बैच हो गया चोरी, कंपनी ने लिया ये एक्शन

कर्नाटक में भारत बायोटेक की एंटी रेबीस वैक्सीन Chirorab का एक बैच चोरी हो गया था. कंपनी की तरफ से लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे बैच को ही वापस मंगवा लिया गया है. अभी तक चोरों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement
X
भारत बायोटेक की वैक्सीन का बैच चोरी
भारत बायोटेक की वैक्सीन का बैच चोरी

कर्नाटक में भारत बायोटेक की एंटी रेबीस वैक्सीन Chirorab का एक बैच चोरी हो गया था. अब कंपनी ने उस पूरे बैच को ही वापस मंगवाने का फैसला कर लिया है. जोर देकर कहा गया है कि मरीजों की सुरक्षा और नियमों का पालन करते हुए कंपनी ने ये पूरे बैच को वापसीलाने का फैसला लिया है. अब Chirorab एक बड़ी वैक्सीन है जिसका भारत के अलावा विदेशों में भी बड़ा बाजार है. भारत बायोटेक इस वैक्सीन को सरकारी अस्पतालों में सप्लाई करता है. 

Advertisement

कंपनी ने क्या एक्शन लिया?

अब ऐसे ही Chirorab के एक बैच के एक हिस्से को किसी ने चोरी कर लिया. किसने किया, कौन चोर था, अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन भारत बायोटेक ने बिना समय गवाएं तुरंत पूरे बैच को वापस ले लिया है. कंपनी की तरफ से अपील की गई है कि 4188 बैच को कही भी ना बेचा जाए और कोई हेल्थकेयर कंपनी भी इस बैच को एडमिनिस्टर ना करे. अब जानकारी के लिए बता दें कि भारत बायोटेक ने साल 2019 में Chirorab वैक्सीन को एक्वायर किया था. इस समय गुजरात के अंकलेश्वर में इस वैक्सीन को मैन्युफैक्चर किया जा रहा है.

वैसे अंकलेश्वर में ही साल 2021 में भारत बायोटेक ने अपनी कोवैक्सीन को भी लॉन्च किया था. उसके बाद से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कोवैक्सीन ने एक अहम भूमिका निभाई और लाखों लोगों की जान बची. भारत बायोटेक ने अपनी कंपनी के जरिए देश को कई जरूरी वैक्सीन दी हैं.

Advertisement

वैक्सीन लगवाने वालों को भी नहीं छोड़ रहा ये वेरिएंट

Advertisement
Advertisement