scorecardresearch
 

भारत जोड़ो न्याय यात्रा की राजस्थान में एंट्री, राहुल बोले- देश में 3 फीसदी लोग ही मुनाफा कमा रहे

राजस्थान में दाखिल होने से पहले न्याय यात्रा यूपी के आगरा में थी. न्याय यात्रा राजस्थान से गुजरात, मध्य प्रदेश और फिर महाराष्ट्र की ओर बढ़ेगी. सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य भारत को एकजुट करना है.

Advertisement
X
भारत जोड़ो न्याय यात्रा राजस्थान में दाखिल हो चुकी है
भारत जोड़ो न्याय यात्रा राजस्थान में दाखिल हो चुकी है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार शाम को राजस्थान में दाखिल हो गई है. धौलपुर में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में 'न्याय' शब्द जोड़ा गया है क्योंकि देश में कई तरह के अन्याय हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम देश के सामने यह बात रखना चाहते थे कि देश में केवल दो-तीन फीसदी लोग ही मुनाफा कमा रहे हैं और आम लोगों को प्रगति का कोई लाभ नहीं मिल रहा है.

Advertisement

राजस्थान में दाखिल होने से पहले न्याय यात्रा यूपी के आगरा में थी. न्याय यात्रा राजस्थान से गुजरात, मध्य प्रदेश और फिर महाराष्ट्र की ओर बढ़ेगी. सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य भारत को एकजुट करना है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि युवाओं, किसानों और आम लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. बड़े उद्योगपतियों को सारा लाभ मिल रहा है और देश की बड़ी संपत्ति उन्हें सौंपी जा रही है. उन्होंने कहा कि किसान इसलिए आंदोलन कर रहे हैं, क्योंकि सरकार के बड़े-बड़े वादों के बावजूद उनके जीवन में कोई बदलाव नहीं आया है. उन्होंने कहा कि केवल वे बड़े उद्योगपति ही फल-फूल रहे हैं जिनके लिए भाजपा सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हमें एकजुट होना होगा और अन्याय के खिलाफ लड़ना होगा.

Advertisement

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मौजूद रहे. थोड़े समय के अंतराल के बाद यात्रा 2 मार्च को धौलपुर से फिर शुरू होगी.

बता देें कि न्याय यात्रा रविवार को आगरा में थी. जहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि आगरा शहर दुनिया में जाना जाता है. मुझे इस बात की खुशी है कि ये मोहब्बत की दुकान को लेकर चले हैं और यह पूरा शहर मोहब्बत का शहर है...आने वाले समय में लोकतंत्र और संविधान को बचाने की चुनौती हैं. हमें उम्मीद है कि INDIA गठबंधन और PDA की लड़ाई NDA को हराने का काम करेगी.

वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि एक साल पहले भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक चली. हम समंदर के तट से चले और हिमालय तक हमारी यात्रा पहुंची. तब ये मैसेज सामने आया कि हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये देश नफरत का नहीं, मोहब्बत का देश है. हमारी पहली लड़ाई नफरत को खत्म करने की है. नफरत को मोहब्बत से ही खत्म किया जा सकता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement