उत्तर प्रदेश के बागपत में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत हो गई है. पश्चिमी यूपी के किसान फूलों से भरी ट्रॉली लेकर राहुल गांधी से मिलने पहुंचे हैं. किसानों का कहना है कि राहुल गांधी यहां जमीन नहीं, बल्कि फूलों पर चलेंगे. यात्रा की शुरुआत से पहले जमकर आतिशबाजी की गई.
बागपत के मविकला से भारत जोड़ो यात्रा सुबह छह बजे शुरू हुई. यात्रा में 10 बजे गुफा वाले मंदिर के पास विराम होगा. साढ़े तीन बजे यात्रा सरूरपुर के एचपी पेट्रोल पंप से शुरू होगी. उसके बाद शाम साढ़े छह बजे छपरौली चुंगी के पास रुकेगी. यात्रा में शामिल होने आए किसानों ने कहा कि राहुल गांधी ने यह अच्छा कदम उठाया है. भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत के लिए बागपत के हर घर में लोग तैयारी कर रहे हैं. किसान करीब 4 क्विंटल फूल लेकर यात्रा में शामिल होने आए हैं.
किसान ने आजतक से बात करते हुए कहा कि जहां से राहुल गांधी की यात्रा शुरू हो रही है, वहां से लेकर उनके गांव तक वो राहुल गांधी पर फूल बरसाएंगे. उन्होंने बताया कि वो कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता नहीं हैं, बल्कि उनका जुड़ाव राष्ट्रीय लोकदल के साथ है, लेकिन राहुल गांधी किसानों की बात करते हैं, इसलिए हम उनका स्वागत करने के लिए आए हैं.
प्रियंका ने किया था यात्रा का स्वागत
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 9 राज्यों का सफर करके करीब 3000 किमी की दूरी तय करने के बाद मंगलवार को दिल्ली से यूपी में दाखिल हुई थी. इस मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में यात्रा का स्वागत किया. इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि हमें सभी भारत यात्रियों पर गर्व है. हर उस भारतवासी पर गर्व है, जो इस यात्रा से जुड़ा है. यात्रा खत्म होने के बाद मंगलवार की शाम को प्रियंका और राहुल गांधी दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
बड़े भाई पर सबसे ज्यादा गर्व: प्रियंका
प्रियंका गांधी ने यात्रा को संबोधित करते हुए कहा, 'मेरे बड़े भाई पर मुझे सबसे ज्यादा गर्व है. सत्ता का पूरा जोर लगाया गया. इनकी छवि खराब करने के लिए सरकार ने हजारों करोड़ खर्चे किए, एजेंसियां लगाई गईं, लेकिन ये डिगे नहीं. उन्होंने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि जैसा कि राहुल गांधी ने कहा है, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं, आप भी एक-एक गली, एक-एक मोहल्ले में मोहब्बत की फ्रेंचाइजी खोलिए.'
यात्रा में शामिल हुए पूर्व Raw चीफ
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि लोग मुझे कहते हैं कि अपने भाई को जैकेट तो पहना दो. लोग कहते हैं कि डर नहीं लगता अपने भाई की सुरक्षा का? मेरा भाई सच का कवच पहन कर चल रहा है. भगवान इनका खयाल रखेंगे. उन्हें कुछ नहीं होगा. मंगलवार को Raw के पूर्व चीफ एएस दौलत भी यात्रा में शामिल हुए. यात्रा में शामिल होने के लिए पूर्व Raw चीफ दिल्ली के बाबरपुर इलाके में पहुंचे थे.
RLD, 2 जिलों में करेगी यात्रा का स्वागत
इस बीच जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल (RLD) पार्टी ने भारत जोड़ो यात्रा का बागपत और शामली में स्वागत करने का फैसला किया है. जयंत चौधरी ने मंगलवार को कहा कि तप कर ही धरती से बनी ईंटें छू लेती हैं आकाश! भारत जोड़ो यात्रा के तपस्वियों को सलाम! देश के संस्कार के साथ जुड़ कर उत्तर प्रदेश में भी चल रहा ये अभियान सार्थक हो और एक सूत्र में लोगों को जोड़ते रहे! हालांकि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' को उसका 'आंतरिक मामला' करार देते हुए मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी जदयू पदयात्रा में हिस्सा नहीं लेगी.
असम कांग्रेस चीफ का हिमंत बिस्वा पर हमला
इस बीच असम कांग्रेस चीफ भूपेन कुमार बोरा ने सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना साधते हुए कहा कि वो खुद को बचाने के लिए राहुल गांधी को अटैक करते हैं. जब सरकार बदल जाएगी तो ये मोदी जी को गाली देंगे. इनकी कोई आइडोलॉजी नहीं है.