scorecardresearch
 

150 दिन में 3,500 किलोमीटर का सफर, 7 सितंबर से कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा'

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बताया कि यह पूरी यात्रा पदयात्रा के रूप में 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर निकलेगी. 3,500 किमी की दूरी तय करते हुए यह पदयात्रा लगभग 150 दिनों में संपन्न होगी. राहुल गांधी सहित कांग्रेस के नेतागण और कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे. कांग्रेस इस यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
X
राहुल गांधी (File Photo)
राहुल गांधी (File Photo)

कांग्रेस पार्टी 7 सितंबर से भारत जोड़ो पदयात्रा की शुरुआत करने जा रही है. 150 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर में समाप्त होगी. इस दौरान 3,500 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा.

Advertisement

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने बयान जारी कर कहा कि 80 साल पहले आज ही के दिन महात्मा गांधी के नेतृत्व और प्रेरणा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 'भारत छोडो' आंदोलन शुरू किया गया था, जिसने पांच साल बाद हमारे देश को आजादी दिलाई.
 
अब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 7 सितंबर 2022 से अपनी कन्याकुमारी से कश्मीर तक 'भारत जोड़ो' यात्रा शुरू करने की घोषणा करती है. यह पूरी यात्रा पदयात्रा के रूप में 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर निकलेगी. 3,500 किमी की दूरी तय करते हुए यह पदयात्रा लगभग 150 दिनों में संपन्न होगी. राहुल गांधी सहित कांग्रेस के नेतागण और कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे.
 
जयराम रमेश ने आगे कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उन सभी से इस 'भारत जोड़ो' यात्रा में शामिल होने की अपील करती है, जो भय, कट्टरता और पूर्वाग्रह की राजनीति तथा आजीविका विनाशक अर्थशास्त्र, बढ़ती बेरोजगारी और पैर पसारती असमानताओं की परिस्थितियों को बदलने का विकल्प प्रदान करने के इस विशाल राष्ट्रीय प्रयास का हिस्सा बनना चाहते हैं.

Advertisement

बता दें कि हाल ही में हाल ही में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दिल्ली के लाल किले से इंडिया गेट होते हुए संसद भवन तक तिरंगा यात्रा निकाली गई थी. इस यात्रा में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सभी सांसद और मंत्री शामिल हुए, लेकिन विपक्षी सांसदों ने आयोजन से किनारा कर लिया था.

बाइक रैली की शक्ल में निकली सांसदों की तिरंगा यात्रा से विपक्षी दलों के किनारा करने के बाद इसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग छिड़ गई थी.सत्ता पक्ष तिरंगा रैली से किनारा करने को लेकर विपक्ष पर हमलावर हो गया था, वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सत्ता पक्ष पर पलटवार किया था. राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर कहा था कि देश की शान है हमारा तिरंगा, हर हिंदुस्तानी के दिल में है हमारा तिरंगा.

Advertisement
Advertisement