इन दिनों जम्मू-कश्मीर में चल रही भारत जोड़ो यात्रा आज पुलवामा पहुंची. यहां पहुंचकर राहुल गांधी और अन्य लोगों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. राहुल गांधी ने पुलवामा के लेथपोरा में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
राहुल ने आज यहीं पुलवामा पहुंचकर उन शहीदों को याद किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट भी किया और कहा, आज पुलवामा के 40 वीर शहीदों को उनके शहादत स्थल पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. देश के हर जवान की जान बेशकीमती है. भारत उनकी कुर्बानी को कभी नहीं भुला पाएगा.
2019 में 40 जवान हुए थे शहीद
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को एक आतंकी हमला हुआ था. उस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल अहमद डार ने 350 किलो विस्फोटक से भरी SUV कार सैनिकों की बस से भिड़ा दी थी. इस हमले में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए थे.
महबूबा मुफ्ती भी हुईं शामिल
बता दें कि शनिवार को अवंतीपोरा से शुरू हुई इस यात्रा में महबूबा मुफ्ती भी शामिल हुईं. इस दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के कई बड़े नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी शामिल हुए हैं.
महबूबा मुफ्ती ने की तारीफ
महबूबा मुफ्ती ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा राहुल गांधी की यात्रा कश्मीर में ताजी हवा की सांस की तरह आई है. 2019 के बाद यह पहली बार है जब कश्मीरी इतनी बड़ी संख्या में अपने घरों से बाहर निकले हैं. उनके साथ चलने का अनुभव बहुत अच्छा रहा.
शनिवार को प्रियंका गांधी भी हुईं शामिल
बता दें कि शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत गर्मजोशी से हुई. शनिवार को पहले इस यात्रा में महबूबा मुफ्ती तो बाद में प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों जम्मू-कश्मीर में है. यात्रा ने अब तक 72 जिले और 14 राज्यों को कवर कर लिया है.
शुक्रवार को रोक दी गई थी यात्रा
इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को भारत जोड़ो यात्रा रामबन जिले के काजीगुंड में पुराने राजमार्ग से सुबह करीब 9 बजे शुरू हुई, लेकिन बनिहाल के काजीगुंड में रुक गई. बनिहाल से यात्रा को कश्मीर घाटी में प्रवेश करना था और अनंतनाग जिले के खानबल क्षेत्र में पहुंचना था. इस दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी ने सुरक्षा नहीं देने का आरोप लगाया था. हालांकि जम्मू-कश्मीर पुलिस और प्रशासन ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था.
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने राहुल की सुरक्षा के लिए गृह मंत्री को लिखा पत्र
भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सियासत जारी है. कांग्रेस ने एक दिन पहले ही राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक का आरोप लगाते हुए यात्रा रोक दी थी. वहीं जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं की गई है. राहुल की सुरक्षा में 25 कंपनियां तैनात हैं. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गृह मंत्री को भेजा हुआ पत्र ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा में चूक का मुद्दा उठाया.